Pakistan Semifinal Chances ODI World Cup 2023 PAK vs ENG: क्रिकेट संभावनाओं का खेल है और इसमें कब किसकी बाजी पलट जाए कहा नहीं जा सकता। वर्ल्ड कप में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के प्रदर्शन से इसकी बानगी देखी जा सकती है। इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन वह पाकिस्तान का पूरा खेल बिगाड़ सकती है। दरअसल, पाकिस्तान के सेमीफाइनल के समीकरण पूरी तरह शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर टिके हैं। शुक्रवार को अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका से हारने के बाद इस रेस से बाहर हो गई। अब बस पाकिस्तान ही इस रेस में बची है।
कैसे क्वालिफाई कर सकती है पाकिस्तान की टीम?
पाकिस्तान को अपने अंतिम राउंड रॉबिन मैच में 11 नवंबर को कोलकाता में इंग्लैंड से खेलना है। न्यूजीलैंड का नेट रन रेट 0.74 है, जबकि पाकिस्तान को 0.75 रन रेट तक पहुंचने के लिए पहले बल्लेबाजी करने पर 287 या 288 रनों से जीत की जरूरत है। अगर वह पहले गेंदबाजी करती है, तो पाकिस्तान को 284 गेंद शेष रहते यानी करीब 47.33 ओवर में लक्ष्य का पीछा करना होगा।
Training under lights in Kolkata 🏏#CWC23 pic.twitter.com/BghfFfjInk
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 9, 2023
---विज्ञापन---
पाकिस्तान के पास एकमात्र वास्तविक मौका पहले बल्लेबाजी करना और 400 रन बनाना है और फिर इंग्लैंड को 112 पर रोकना है, फिर उसका नेट रन रेट न्यूजीलैंड से ऊपर चला जाएगा। इस तरह पाकिस्तान न्यूजीलैंड को पछाड़ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकती है।
क्या पाकिस्तान ने कभी हासिल की है 250 रनों से ज्यादा की जीत?
ऐसे में बड़ा सवाल ये कि क्या पाकिस्तान ने वनडे में कभी 250 रनों से ज्यादा की कोई जीत दर्ज की है। बात करें पाकिस्तान की वनडे में सबसे बड़ी जीत की तो उसने आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में 2016 में इसे हासिल किया था। पाकिस्तान ने आयरलैंड को 338 रनों का लक्ष्य दिया था, जबकि 255 रनों से जीत हासिल की थी।
Hear from Pakistan team director Mickey Arthur as he reflects on the World Cup campaign and expectations from the game against England.#CWC23 | #DattKePakistani pic.twitter.com/vqnYsEos4B
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 10, 2023
बाबर आजम वाली टीम की बात की जाए तो दूसरी सबसे बड़ी जीत जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में आई थी। इसमें पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 400 रन बनाए थे, जबकि जिम्बाब्वे को 155 रनों पर आउट कर दिया था। फखर जमां ने इस मैच में डबल सेंचुरी जमाई थी। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी जीत की बात की जाए तो पाकिस्तान ने कराची में 2005 में 165 रनों से जीत दर्ज की थी।
पाकिस्तान को जीतना होगा टॉस
हालांकि अब पाकिस्तान का काम इतने रनों से नहीं बनेगा। पाकिस्तान के लिए दूसरा समीकरण भी काफी मुश्किल है। इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के सबसे खराब प्रदर्शन की बात की जाए तो वह भारत के खिलाफ 129, श्रीलंका के खिलाफ 156 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 170 रनों पर आउट हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: बाबर आजम ने सेमीफाइनल में जाने के लिए कही ये बात, कैप्टेंसी छोड़ने पर भी बोले पाकिस्तान के कप्तान
पाकिस्तान को ये उम्मीद करनी होगी कि वह टॉस जीते और हर हाल में पहले बल्लेबाजी कर 400 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करे क्योंकि इंग्लैंड के टॉस जीतने और पहले बल्लेबाजी करने पर ही पाकिस्तान के 90 प्रतिशत चांस कम हो जाएंगे। देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करती है।