Pakistan Squad for Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज और एशिया कप के लिए टीम का ऐलान किया है। अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 18 और एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम चुनी गई है। हालांकि अफगानिस्तान वनडे सीरीज के लिए चुने गए सऊद शकील एशिया कप टीम में जगह नहीं बना पाए।
फहीम अशरफ की दो साल बाद वनडे में वापसी
टीम में ऑलराउंडर फहीम अशरफ की वनडे में वापसी हुई है। अशरफ ने आखिरी बार दो साल पहले पाकिस्तान के लिए वनडे मैच खेला था। फहीम ने वनडे के 31 मैचों में 218 रन बनाए हैं। जबकि 31 मैचों में 23 विकेट चटकाए हैं। दूसरी ओर, शान मसूद को लगातार कम स्कोर के बाद बाहर कर दिया गया है, जबकि इहसानुल्लाह कोहनी की चोट के कारण जगह नहीं बना पाए। वे रीहैब से गुजर रहे हैं।
All-rounder back after two years in Pakistan's squad for Asia Cup 2023 🚨
Details ⬇https://t.co/7W2Csb5Chv
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) August 9, 2023
तैयब ताहिर को भी मिली जगह
बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम में घरेलू सर्किट पर शानदार प्रदर्शन करने वाले तैयब ताहिर को भी शामिल किया गया है। यह नए मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक द्वारा चुनी गई पहली टीम है, जिन्हें हाल ही में इस पद पर फिर से नियुक्त किया गया है। अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला 22 से 26 अगस्त के बीच खेली जाएगी। इसके बाद पाकिस्तान 30 अगस्त को मुल्तान में नेपाल के खिलाफ अपना एशिया कप अभियान की शुरुआत करेगा। इस साल के अंत में अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से पहले गति बढ़ाने के लिए ये मैच पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण होंगे।
पाकिस्तान की टीम:
अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, सऊद शकील (केवल अफगानिस्तान श्रृंखला के लिए), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उपाध्यक्ष) -कप्तान), मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी।
All-rounder back after two years in Pakistan's squad for Asia Cup 2023 🚨
Details ⬇https://t.co/7W2Csb5Chv
— ICC (@ICC) August 9, 2023