Pakistan ODI World Cup record in India: पाकिस्तान क्रिकेट टीम शुक्रवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में नीदरलैंड के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी। पाकिस्तान की टीम 7 साल बाद भारत में कोई मैच खेलने वाली है। ऐसे में टीम जीत के साथ इसकी शुरुआत करना चाहेगी। अगर बाबर की कप्तानी में टीम विजय हासिल कर लेती है तो इतिहास रच देगी।
दरअसल पाकिस्तान की टीम का भारतीय सरजमीं पर विश्वकप का रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक है। टीम अभी तक भारत में एक भी मैच नहीं जीत पाई है। भारत में पहला वर्ल्ड कप मैच 36 साल पहले 1987 में खेला गया था, जिसमें भारत के साथ पाकिस्तान संयुक्त मेजबान था। उस साल पाकिस्तान ने अपने सभी मैच अपने घर पर खेले थे। 1996 में पहली बार पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप का मैच भारत में खेला था।
पाकिस्तान को सभी मुकाबलों में मिली हार
1996 में भारत में खेले गए पहले विश्वकप मैच में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा था। 2011 में भी ये ही कहानी जारी रही जब विश्वकप के क्वार्टरफाइनल में भारत ने ही पाकिस्तान को हरा दिया था। ऐसे में अगर आज नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान जीत जाती है तो 36 साल में पहली बार ये कारनामा होगा।
वनडे विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम: इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी , सऊद शकील, आगा सलमान, उसामा मीर, अब्दुल्ला शफीक।