Misbah Ul Haq Statement on PCB: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। पाकिस्तान टीम में किसी न किसी बात को लेकर लगातार विवाद देखने को मिल रहा है। जब से पाकिस्तान को आईसीसी विश्व कप 2023 में एकतरफा हार मिली है, उसके बाद से ही पाकिस्तान में उलटफेर शुरू हो चुकी है। इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने बड़ा बयान दे दिया है। मिस्बाह ने कहा कि पाकिस्तान बोर्ड के साथ विदेशी कोच तो दूर की बात है पाकिस्तान का ही रहने वाला कोच भी काम नहीं करना चाहता है।
If a player is good enough in Test cricket, then performing in T20 cricket should be a piece of cake for him, Misbah ul Haq pic.twitter.com/S7Y6mWI989
---विज्ञापन---— Faizan Lakhani (@faizanlakhani) February 2, 2024
‘दीर्घकालिक योजना बनाने की जरूरत
मिस्बाह ने पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि पीसीबी में कोई भी फैसला लंबे समय को देखकर नहीं लिया जा रहा है। सभी ऐसे ही फैसले लिए जा रहे हैं, जो तत्काल हो। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य खतरे में दिख रहा है। हमें अपने बोर्ड में खिलाड़ी, प्रबंधन और चयनकर्ताओं को तैयार करने की जरूरत है। इसके लिए हमें दीर्घकालिक योजना बनाने की जरूरत है। बोर्ड में एक के बाद एक कई बदलाव देखे जा रहे हैं, यह टीम के लिए अच्छा नहीं है।
Misbah-ul-Haq "If you look at the policies of the Pakistan Cricket Board leave alone foreign coaches I don’t think even our local coaches want to work with the PCB" #Cricket
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) February 3, 2024
एनओसी विवाद पर बोले मिस्बाह
मिस्बाह ने कहा कि हमें अपनी टीम बेहतर बनाने के लिए बाकी टीमों को देखने और उनसे सीखने की जरूरत है। हम जब तक इस फेरबदल की प्रणाली को नहीं छोड़ेंगे, तब तक पाकिस्तान टीम में बदलाव नहीं आ सकता है। इसका सीधा असर टी20 विश्व कप 2024 पर पड़ने वाला है। पाकिस्तान की स्थिति भी वेस्टइंडीज जैसी हो गई है, लेकिन हमें बेहतर होने की जरूरत है। तभी हम सफल टीम को टक्कर दे पाएंगे। मिस्बाह ने पाकिस्तान में चल रही ओनओसी विवाद पर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी खिलाड़ी को विश्व कप के बाद या पहले 2 महीने का ब्रेक मिल रहा है, तो उन्हें विदेशी लीग खेलकर पैसे कमाने का मौका मिलना ही चाहिए। इसमें कुछ गलत नहीं है। भले ही विश्व कप के नजदीक होने के समय खिलाड़ियों को एनओसी नहीं मिलनी चाहिए।