---विज्ञापन---

पाकिस्तान के लिए तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान, जाते-जाते कह गए बड़ी बात

Pakistan Cricket: पाकिस्तान के बल्लेबाज अजहर अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाना वाला आखिरी टेस्ट मैच उनका भी आखिरी टेस्ट होगा। यह मैच 17 दिसंबर से शुरू होना है, लेकिन उससे पहले अजहर अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी, हालांकि वह […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 17, 2022 10:04
Share :
pakistan batsman azhar ali
pakistan batsman azhar ali

Pakistan Cricket: पाकिस्तान के बल्लेबाज अजहर अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाना वाला आखिरी टेस्ट मैच उनका भी आखिरी टेस्ट होगा। यह मैच 17 दिसंबर से शुरू होना है, लेकिन उससे पहले अजहर अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी, हालांकि वह इस मैच में खेलेंगे। बता दें कि अजहर लंबे समय से खराब फॉर्म में जूझ रहे थे।

तिहरा शतक जड़ चुके हैं अजहर अली

अजहर अली पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज माने जाते हैं, हालांकि पिछले कुछ समय से वह खराब दौर से गुजर रहे हैं, ऐसे में अब उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है, अजहर अली पाकिस्तान के लिए तिहरा शतक भी लगा चुके हैं। 2010 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। एक वक्त में अजहर अली पाकिस्तान के सबसे धाकड़ टेस्ट बल्लेबाज माने जाते थे। टेस्ट करियर में उन्होंने 3 दोहरे शतक और एक तिहरा शतक लगाया है, इसके अलावा 19 टेस्ट शतक और 35 अर्धशतक भी शामिल हैं, उनके 95 टेस्ट के 7097 रनों में शामिल हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िएBBL 2022: इस बॉलर ने मचाया गदर, आग उगलती गेंदबाजी से 3 रन देकर चटका डाले 5 विकेट…देखें VIDEO

खराब फॉर्म से जूझ रहे थे अजहर अली

अजहर अली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, इंग्लैंड के खिलाफ भी उनके बल्ले से अब तक ज्यादा रन नहीं निकले हैं, पिछली 9 पारियों अजहर अली ने केवल एक बार अर्धशतकीय पारी खेली है, ऐसे में अब अपनी खराब फॉर्म को देखते हुए उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

---विज्ञापन---

और पढ़िएIND vs BAN: ‘अगला विराट कोहली…’, इस बल्लेबाज के मुरीद हुए वसीम जाफर, कर दी बड़ी भविष्यवाणी

देश के लिए खेलना बड़ी बात

अजहर अली ने सन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि ‘ पाकिस्तान के लिए खेलना मेरी लिए बड़ी बात है, लेकिन एक दिन यह तय करना होता है कि आपको संन्यास कब लेना है, यह काफी मुश्किल तो होता है, लेकिन जब गहराई से विचार किया जाता है, तो आप नतीजे पर पहुंच जाते हैं, मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का यही सही वक्त हैं।’ 17 दिसंबर से शुरू होने वाला टेस्ट मैच अजहर अली का आखिरी टेस्ट होगा।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 16, 2022 05:52 PM
संबंधित खबरें