Asia Cup 2023 Pakistan vs Sri Lanka: पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा। रोमांचक मैच में श्रीलंका की टीम ने अंत तक लड़ाई लड़ी, आखिरकार उन्हें जीत नसीब हुई। इस तरह इस मैच में हार के बाद पाकिस्तान एशिया कप से बाहर हो गई है। जबकि श्रीलंका ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अब वह 17 सितंबर को भारतीय टीम से भिड़ेगी। इस मैच में पाकिस्तान की कुछ गलतियां भारी पड़ गईं। आखिर ये गलतियां क्या रहीं? आइए जानते हैं…
टॉस
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। एक बार फिर उनके इस फैसले पर सवाल उठे क्योंकि श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका का कहना था कि यदि वे टॉस जीतते तो गेंदबाजी करते। उनका मानना था कि बारिश के बाद पिच से मदद मिलेगी। श्रीलंका को चेज करते हुए पिच से मदद भी मिली। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए शानदार पार्टनरशिप की।
बल्लेबाजी
पाकिस्तान के बैटिंग ऑर्डर पर भी सवाल उठे। पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बैटिंग ऑर्डर पर सवाल उठाते हुए कहा कि शायद पाकिस्तान ने यहां चूक कर दी। हालांकि चौथे नंबर पर आए मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 47 रन जड़े, लेकिन इसके बावजूद इफ्तिखार को पहले भेजा जाता तो शायद ये टोटल और बड़ा होता, उन्हें काफी कम गेंदें खेलने को मिलीं। बाबर आजम, फखर जमां, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज और शादाब खान इस मैच में फेल रहे।
How are the heart rates and blood pressures doing now?#SLvPAK #AsiaCup2023 https://t.co/zMAZrOVk4l
---विज्ञापन---— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 14, 2023
गेंदबाजी
पाकिस्तान के स्टार गेंदबाजों ने शुरुआत बेहतर की, लेकिन वे सदीरा समरविक्रमा और कुसल मेंडिस की जोड़ी को नहीं तोड़ पाए। दोनों बल्लेबाजों ने मुश्किल समय में 100 रन की पार्टनरशिप की। इस दौरान पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन अफरीदी, जमान खान, मोहम्मद वसीम जूनियर और मोहम्मद नवाज को सफलता नहीं मिल पाईं। शादाब खान भी कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने भी कई लूज गेंदें डालकर रन गंवा दिए। हालांकि इफ्तिखार अहमद ने शानदार गेंदबाजी की।
A nail-biter to decide the second #AsiaCup2023 finalist 😯
Sri Lanka edge Pakistan to set up final clash against India 💪#PAKvSL 📝: https://t.co/09gsWZFGB8 pic.twitter.com/QvUad3XLZn
— ICC (@ICC) September 14, 2023
फील्डिंग
पाकिस्तान की फील्डिंग मुश्किल समय में खराब रही। 30वें ओवर में इफ्तिखार ने जब समरविक्रमा का अहम विकेट निकाला तो अगली ही गेंद पर फील्डर को रनआउट करने का मौका मिला, लेकिन पाकिस्तान के फील्डर रिजवान को थ्रो नहीं कर पाए। इसके बाद शादाब खान ने भी एक खराब थ्रो देकर मुफ्त के 2 रन लुटा दिए। इस पर बाबर आजम झल्लाते हुए भी नजर आए। जमान खान की आखिरी बॉल पर भी पाकिस्तान के फील्डर कंफ्यूज नजर आए। आखिरकार असलांका ने चालाकी से 2 रन चुराकर अपनी टीम को फाइनल में एंट्री दिला दी।