नई दिल्ली: शाहीन अफरीदी…पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाज अपनी घातक यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं। सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में शाहीन ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया और कीवी ओपनर चाड बोवे को इस तरह बोल्ड मारा कि बल्लेबाज बस पोज मारता ही रह गया। ये नजारा तीसरे ही ओवर में देखने को मिला।
142.6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गेंद
8 गेंदों में 7 रन बनाकर खेल रहे चाड एक चौका मार चुके थे और बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप की फिराक में थे। इतने में दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए ओवर द विकेट गेंद डालने आए शाहीन ने जैसे ही बॉल डाली, ये टप्पा खाकर बुलेट की रफ्तार से अंदर घुसी और लेग स्टंप उड़ाते हुए बाहर निकल गई। शाहीन की 142.6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी ये गेंद इतनी घातक थी कि बल्लेबाज को संभलने का मौका तक नहीं मिला। वह स्वीप शॉट खेलने के लिए बल्ला घुमाता ही रह गया। चाड को सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।
और पढ़िए – IPL 2023: ‘यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है’ बेटे अर्जुन के डेब्यू पर भावुक हुए सचिन तेंदुलकर, दिया खास संदेश
Perfection 👌@iShaheenAfridi sends the stumps flying ⚡#PAKvNZ | #CricketMubarak pic.twitter.com/oNPqF6j1M5
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 17, 2023
---विज्ञापन---
और पढ़िए – IPL 2023, RCB vs CSK: सीएसके और आरसीबी के बीच महामुकाबला आज, विराट-धोनी समेत कई दिग्गज आएंगे नजर
शाहीन-हारिस ने लिए 2-2 विकेट
शाहीन ने इस मैच में कुल 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जबकि हारिस रऊफ ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट निकाले। शादाब खान को एक विकेट मिला। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान टॉम लैथम ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 49 गेंदों में 64 रन बनाए तो वहीं डेरिल मिशेल ने 26 गेंदों में 33 रन जड़े। मार्क चैपमेन ने 9 गेंदों में 16 रन की नाबाद पारी खेली। इस तरह न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रनों का स्कोर खड़ा किया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By