---विज्ञापन---

PAK vs NZ: सरफराज अहमद का धमाकेदार कमबैक, इतने साल बाद सेंचुरी ठोक मचाया हाहाकार

नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन पाकिस्तान के बल्लेबाज सरफराज अहमद ने हाहाकार मचा दिया। उन्होंने 319 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए धमाकेदार सेंचुरी कूटी। उन्होंने 135 गेंदों में शानदार शतक जड़ा। दबाव में भी सरफराज ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 9 चौके-1 छक्का ठोक शानदार […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jan 6, 2023 17:03
Share :
PAK vs NZ Sarfaraz Ahmed century
PAK vs NZ Sarfaraz Ahmed century

नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन पाकिस्तान के बल्लेबाज सरफराज अहमद ने हाहाकार मचा दिया। उन्होंने 319 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए धमाकेदार सेंचुरी कूटी। उन्होंने 135 गेंदों में शानदार शतक जड़ा। दबाव में भी सरफराज ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 9 चौके-1 छक्का ठोक शानदार सेंचुरी जमा दी।

9 साल बाद ठोकी सेंचुरी

सरफराज अहमद के टेस्ट करियर की ये चौथी सेंचुरी है। उन्होंने करीब 9 साल बाद टेस्ट शतक जमाया। इससे पहले उनका टेस्ट शतक 2014 में आया था। खास बात यह है कि ये तीनों ही शतक इसी साल आए थे। इसके बाद से ही सरफराज अहमद शतक के लिए जूझ रहे थे। आखिरकार उन्होंने संकट की घड़ी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक का सूखा खत्म कर दिया।

चार साल बाद टीम में लौटे

सरफराज अहमद करीब चार साल बाद टीम की प्लेइंग इलेवन में लौटे हैं। तबसे वह धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में शामिल किया गया। जहां उन्होंने दो अर्धशतक जमाए। सरफराज ने 86 और 53 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली ईनिंग में एक बार फिर हाफ सेंचुरी जमाकर जता दिया कि अब वे रुकने वाले नहीं हैं। सरफराज ने पहली ईनिंग में 78 रनों की शानदार पारी खेली थी।

शाहिद अफरीदी का बड़ा रोल

सरफराज की वापसी में चीफ सलेक्टर्स शाहिद अफरीदी का बड़ा रोल रहा है। उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में शाहिद के हस्तक्षेप के चलते ही शामिल किया गया। हालांकि उन्हें वनडे टीम में जगह नहीं दी गई है। शाहिद ने हाल ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सरफराज को हम टेस्ट के लिए रखना चाहते हैं, जबकि मोहम्मद रिजवान टी 20 और वनडे के मेन प्लेयर रहेंगे। हम दोनों खिलाड़ियों की जगह को मिक्स नहीं करना चाहते।

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Jan 06, 2023 04:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें