नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच सोमवार को रावलपिंडी में खेले गए पांचवें और फाइनल टी-20 मैच में मोहम्मद रिजवान ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने दूसरे ही ओवर में बल्ला खोला और बैक टू बैक छक्के जड़ दिए। रिजवान ने इस ओवर में रचिन रवींद्र की जमकर कुटाई की।
रचिन रवींद्र के ओवर में ठोके दो लगातार छक्के
बाएं हाथ के स्पिनर रचिन अराउंद द विकेट गेंद डालने आए तो दूसरी गेंद पर रिजवान ने घुटना मोड़ा और डीप फारवर्ड पर करारा छक्का ठोक डाला। ये छक्का जड़कर रिजवान जोश से भर गए। अब बारी थी अगली गेंद की। रचिन ने जैसे ही तीसरी गेंद डाली, रिजवान ने इसे ऑफ स्टंप से उठाया और एक बार फिर डीप फॉरवर्ड के ऊपर से गगनचुंबी छक्का जड़कर कहर बरपा दिया। बैक टू बैक छक्के ठोक रिजवान ने पावरप्ले में अपनी टीम के लिए खूब रन बटोरे।
और पढ़िए – SRH vs DC: मुकेश कुमार की आखिरी बॉल चूके मार्को जेनसन, खुशी से उछल पड़े डेविड वॉर्नर, देखें वीडियो
.@iMRizwanPak takes charge upfront 💪
Scintillating hitting from the opener 💥#PAKvNZ | #CricketMubarak pic.twitter.com/HQYFwzdXoK
---विज्ञापन---— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 24, 2023
और पढ़िए – PAK vs NZ: मार्क चैपमैन ने खेली शतकीय पारी, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में दी मात
नहीं चले बाबर, हारिस और अयूब
हालांकि फाइनल में बाबर आजम, मोहम्मद हारिस और सईम अयूब फ्लॉप रहे। बाबर 18 गेंदों में 3 चौके जड़कर 19 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं मोहम्मद हारिस गोल्डन डक का शिकार हुए। उन्हें ब्लेयर टिकनर ने ईश सोढ़ी के हाथों कैच आउट करा पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं अयूब को सिल्वर डक पर पवेलियन लौटना पड़ा। उन्हें ईश सोढ़ी ने दूसरी गेंद पर कैच लेकर शिकार बनाया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By