नई दिल्ली: हाल ही पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने अपने चचेरे भाई और कप्तान बाबर आजम की कड़ी आलोचना की थी। कामरान ने यहां तक कह दिया था कि बाबर आजम को 4 साल में भी कप्तानी नहीं आई। दरअसल, उनका ये बयान पांचवें टी-20 में न्यूजीलैंड से पाकिस्तान की हार के बाद सामने आया था। हालांकि अब उनके सुर बदल गए हैं। उन्होंने पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पहले वनडे मैच के दौरान महत्वपूर्ण रन बनाने और प्रतिद्वंद्वी के दबाव में नहीं आने के लिए कप्तान बाबर आजम की तारीफ की।
बाबर जानता है कि कैसे रन बनाने हैं
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अकमल ने बाबर के प्रदर्शन और मानसिक तौर पर उनके स्किल्स की प्रशंसा की। अकमल ने कहा- जैसे ही उसका बल्लेबाज पवेलियन लौटता है, तो दूसरे के लिए गति को जारी रखना आसान नहीं होता। ऐसी स्थिति से सफलतापूर्वक निपटने वाला एकमात्र खिलाड़ी वही है जो मानसिक रूप से मजबूत हो और वह निश्चित रूप से बाबर है। वह जानता है कि कैसे रन बनाने हैं जो टीम की जीत में योगदान दे। उन्होंने 86 रनों से जो साझेदारी की जो काफी महत्वपूर्ण थी।
न्यूजीलैंड के लिए हावी होना आसान होता
उन्होंने आगे कहा- अगर उस समय पाकिस्तान को बैक-टू-बैक विकेट का नुकसान हुआ होता, तो न्यूजीलैंड के लिए पाकिस्तान पर फिर से हावी होना आसान होता। अच्छा खेलने के बावजूद बाबर 49 पर आउट हो गए, वे थोड़े बदकिस्मत थे। गुरुवार को पाकिस्तान ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मैच में पाकिस्तान का बल्लेबाजी प्रदर्शन मजबूत रहा, फखर जमां और इमाम उल हक ने 124 रन की साझेदारी की। बाबर की शानदार पारी और अंत में रिजवान की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने जीत हासिल करने में मदद की। दोनों टीमें शनिवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा वनडे खेलेंगी।