नई दिल्ली: पाकिस्तान ने बुधवार को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में शानदार जीत हासिल की। लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज कर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 12 साल के सूखे को खत्म कर दिया। इस जीत ने बाबर आजम के पोर्टफोलियो में एक अनूठा रिकॉर्ड भी जोड़ा। वह SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) के चार में से तीन देशों के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला जीतने वाले एकमात्र एकदिवसीय कप्तान बन गए।
शाहिद अफरीदी ने किया ट्वीट
इस जीत से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी गदगद दिखाई दिए। उन्होंने टीम को बधाई देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। शाहिद ने कहा- पाकिस्तान टीम का सीरीज जीतना शानदार है। बल्ले और गेंद से मैच जीतना प्रदर्शन हमारी टीम की ताकत को दर्शाता है। यह आगामी विश्व कप के लिए हमारी उम्मीदें बढ़ाती है। मुझे लड़कों की एकता और मैदान में उनका खेल पसंद है।
Team 🇵🇰 winning the series is great to see, and match winning performances with the bat and ball shows the strength of our team and sets high expectations for the upcoming World Cup. I love the unity the boys have and show in the field.
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) May 4, 2023
Series sealed 🙌
Victory achieved in the third ODI by 2️⃣6️⃣ runs as we extend the lead to 3️⃣-0️⃣ #PAKvNZ | #CricketMubarak pic.twitter.com/cfgmbxQz7F
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) May 3, 2023
नंबर 1 बन सकती है पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान के पास अभी दो वनडे और बचे हैं। यदि दोनों मुकाबलों में टीम जीत हासिल करती है तो आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 पर कब्जा जमा सकती है। फिलहाल टीम 28 मैचों में 112 रेटिंग्स और 3,133 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। जबकि दूसरे स्थान पर टीम इंडिया है, जिसके पास 47 मैचों में 113 रेटिंग के साथ 5,294 पॉइंट्स दर्ज हैं। दुनिया की नंबर 1 टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया है। जिसके पास 35 मैचों में 113 रेटिंग और 3,965 पॉइंट्स दर्ज हैं।