---विज्ञापन---

PAK vs NZ: गलती किसकी? इमाम उल हक ने बाबर आजम को करा दिया रनआउट? देखें वीडियो

नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेल जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन कप्तान बाबर आजम 24 रन बनाकर रनआउट हो गए। हालांकि वे जिस तरह से रनआउट हुए उस पर कप्तान का गुस्सा फूट पड़ा। बाबर 41 गेंदों में तीन चौका और एक छक्का ठोक 24 रन बना चुके थे, लेकिन 25वें […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jan 3, 2023 21:15
Share :
PAK vs NZ 2nd Test imam ul haq babar azam
PAK vs NZ 2nd Test imam ul haq babar azam

नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेल जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन कप्तान बाबर आजम 24 रन बनाकर रनआउट हो गए। हालांकि वे जिस तरह से रनआउट हुए उस पर कप्तान का गुस्सा फूट पड़ा। बाबर 41 गेंदों में तीन चौका और एक छक्का ठोक 24 रन बना चुके थे, लेकिन 25वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ कि दर्शकों को ये तय करना मुश्किल हो गया कि बाबर के रनआउट में गलती किसकी थी।

तीसरा रन लेना चाहते थे बाबर

ये नजारा 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर देखने को मिला। माइकल ब्रेसवैल ने इमाम उल हक को गेंद डाली तो उन्होंने इसे डीप मिडविकेट की ओर घुमा दिया। दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से भागते हुए दो रन पूरे कर लिए, लेकिन बाबर तीसरा रन भी दौड़ना चाहते थे। जैसे ही बाबर ने तीसरा रन लेने के लिए दौड़ लगाई, स्ट्राइकर एंड पर खड़े इमाम ने आधे रास्ते से ही उन्हें वापस लौटने का इशारा कर दिया, लेकिन बाबर की स्पीड इतनी तेज थी कि वे बिना रुके दूसरे छोर पर जा पहुंचे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –PAK vs NZ: बाबर के रनआउट के बाद इमाम-उल-हक ने काट डाला गदर, ब्रेसवेल की गेंद पर ठोका खतरनाक छक्का, देखें वीडियो

कंफ्यूजन से खफा दिखे बाबर आजम

इधर फील्डर निकोलस ने जैसे ही गेंदबाज ब्रेसवैल को गेंद थ्रो की, उन्होंने बिना देर किए गिल्लियां बिखेर डालीं। इमाम और बाबर दोनों के बीच इस कंफ्यूजन और रन आउट पर काफी गुस्सा दिखाई दिए। बाबर तो इस रनआउट पर इतने खफा थे कि पवेलियन जाने के बाद उनका मुंह लटका नजर आया। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट में यह पहली बार नहीं है जब कंफ्यूजन के चलते कोई बल्लेबाज रनआउट हुआ हो या कैच छूटा हो। बाबर के इस रनआउट पर फैन पाकिस्तान क्रिकेट को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।

और पढ़िए –BBL 2022: आउट या नॉटआउट? Adam Zampa के Mankading पर मच गया बवाल, देखें वीडियो

https://twitter.com/baigzain_09/status/1610255791545614336

इमाम ने पूरा किया अर्धशतक

इस वक्त इमाम उल हक 34 रन बनाकर खेल रहे थे, हालांकि बाबर के जाने के बाद उन्होंने दूसरे सेशन में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने हाफ सेंचुरी जड़ने के लिए शानदार छक्का जमाया। इमाम ने छह चौके और एक छक्का ठोक शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Jan 03, 2023 05:16 PM
संबंधित खबरें