---विज्ञापन---

PAK vs NZ: स्टाइल मार रहा था बल्लेबाज, अबरार अहमद ने उड़ा दी धूल, देखें वीडियो

नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन गजब के नजारे सामने आए। न्यूजीलैंड की टीम चौथे दिन पूरी तरह से हावी रही, लेकिन पाकिस्तान के स्पिनर्स ने भी महफिल लूट ली। महज तीसरा टेस्ट खेल रहे अबरार अहमद ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में 5 विकेट चटका डाले। अबरार […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Dec 31, 2022 10:51
Share :
PAK vs NZ abrar ahmed Neil Wagner
PAK vs NZ abrar ahmed Neil Wagner

नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन गजब के नजारे सामने आए। न्यूजीलैंड की टीम चौथे दिन पूरी तरह से हावी रही, लेकिन पाकिस्तान के स्पिनर्स ने भी महफिल लूट ली। महज तीसरा टेस्ट खेल रहे अबरार अहमद ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में 5 विकेट चटका डाले। अबरार ने 67.5 ओवर में 205 रन देकर पांच बल्लेबाजों को चलता किया। उन्होंने टॉम लैथम को 113, डेरिल मिशेल को 42, माइकल ब्रेसवेल को 5, ईश सोढ़ी को 65 और नील वागनर को डक पर पवेलियन भेजा। वागनर को तो अबरार ने इस तरह झटका दिया कि वे क्रीज पर स्टाइल मारते ही रह गए।

रिवर्स स्वीप लगाकर चौका लगाना चाह रहे थे वागनर

ये नजारा 189वें ओवर में देखने को मिला। न्यूजीलैंड का स्कोर 8 विकेट पर 597 रन हो चुका था। विलियमसन 186 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि वागनर अपना खाता खोलने की जुगत में लगे थे। वागनर को जैसे ही अबरार ने इस ओवर की छठी गेंद डाली, बल्लेबाज ने रिवर्स स्वीप लगाकर चौका कूटना चाहा, लेकिन शायद वे पाकिस्तान के स्टार स्पिनर को आंकने की गलती कर बैठे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –BBL 2022: अचानक हवा में उड़ा विकेटकीपर…लपक लिया असंभव कैच, देखकर रह जाओगे हैरान

जैसे ही वागनर ने रिवर्स स्वीप लगाया, धूल उड़ी और बॉल उनके बल्ले पर लगकर ऐसी उछली कि पीछे खड़े आगा सलमान ने आसान कैच लेकर उन्हें पवेलियन रवाना कर दिया। अबरार के साथ नौमान अली ने 3 विकेट चटकाए। मोहम्मद वसीम जूनियर को एक विकेट मिला।

5 ईनिंग में 22 विकेट

पाकिस्तान के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने वाले अबरार अहमद इन दिनों बेहतरीन गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। वे अपना सिर्फ तीसरा ही मुकाबला खेल रहे हैं और दो बार पांच और दो बार चार विकेट निकाल चुके हैं। अबरार के 5 ईनिंग में 22 विकेट हो चुके हैं। कहना गलत नहीं होगा कि ये गेंदबाज अपने करियर में कई नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

और पढ़िए –BBL 2022: ग्रीन ने चालाकी से कर दिया Billings का खेल, विकेटकीपर ने मौज कर दी, देखें

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 29, 2022 07:39 PM
संबंधित खबरें