---विज्ञापन---

PAK vs NZ: कोई नहीं है टक्कर में…केन विलियमसन ने सेंचुरी ठोक बनाया बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने गदर मचा दिया। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 222 गेंदों में 11 चौके ठोक 105 रन जड़े। केन विलियमसन की ये टेस्ट क्रिकेट में 25वीं सेंचुरी थी। 25वां शतक लगाने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बने […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Dec 28, 2022 22:25
Share :
PAK vs NZ 1st Test kane williamson
PAK vs NZ 1st Test kane williamson

नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने गदर मचा दिया। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 222 गेंदों में 11 चौके ठोक 105 रन जड़े। केन विलियमसन की ये टेस्ट क्रिकेट में 25वीं सेंचुरी थी।

25वां शतक लगाने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बने

इस शानदार शतक के साथ वह न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में 25 शतक का आंकड़ा छूने वाले पहले कीवी खिलाड़ी बन गए। टेस्ट शतक के मामले में उनके आसपास भी कोई नहीं है। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जमाने के मामले में रॉस टेलर दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने टेस्ट में 19 शतक जमाए हैं। टेलर अब रिटायर हो चुके हैं। जबकि तीसरे स्थान पर मार्टिन क्रो हैं, जिनके नाम 17 शतक दर्ज हैं। क्रो भी रिटायर हो चुके हैं। विलियमसन को इस लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज टॉम लैथम टक्कर दे सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी जमाने के बाद लैथम के नाम 13 शतक हो गए हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –PAK vs NZ: Abrar Ahmed की फिरकी में फंसे मिचेल, रिवर्स स्वीप खेलने गए और खेल हो गया, देखें

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनेंगे

खास बात यह है कि केन महज 210 रन बनाते ही रॉस टेलर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे। न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में टेलर के नाम 7683 रन दर्ज हैं। जबकि केन 7473 रन बनाकर खेल रहे हैं। केन को टेलर से आगे निकलने के लिए 210 रन और बनाने हैं।

सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है रिकॉर्ड

टेस्ट में सबसे ज्यादा शतकों की बात करें तो भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं। तेंदुलकर के नाम टेस्ट में 51 शतक दर्ज हैं। विलियमसन इस लिस्ट में 25 शतक के साथ 23वें स्थान पर काबिज हैं। हालांकि उनसे ऊपर न्यूजीलैंड का कोई बल्लेबाज नहीं है। विलियमसन की शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए कहा जा सकता है कि वे अपने करियर में कई रिकॉर्ड ब्रेक कर सकते हैं।

और पढ़िए – Ranji Trophy: अर्जुन तेंदुलकर ने फिर बरपाया कहर, चटका डाले इतने विकेट

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Dec 28, 2022 06:40 PM
संबंधित खबरें