---विज्ञापन---

PAK vs ENG: पड़कर स्टंप में घुस गई बाहर जाने वाली गेंद…मूर्ति की तरह खड़े रह गए बाबर आजम

PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान बैकफुट पर नजर आ रही है। तीसरे दिन का खेल जारी है और पाकिस्तान को 116 रन पर तीन झटके लग चुके हैं। यहां से पाकिस्तान को जीत के लिए 238 रन बनानए हैं। पाकिस्तान के टॉप तीन प्लेयर […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Dec 12, 2022 10:15
Share :
PAK vs ENG Babar Azam Babar Azam on amazing inswing ball Babar Azam vs Ollie Robinson
PAK vs ENG Babar Azam Babar Azam on amazing inswing ball Babar Azam vs Ollie Robinson

PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान बैकफुट पर नजर आ रही है। तीसरे दिन का खेल जारी है और पाकिस्तान को 116 रन पर तीन झटके लग चुके हैं। यहां से पाकिस्तान को जीत के लिए 238 रन बनानए हैं। पाकिस्तान के टॉप तीन प्लेयर अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम तीनों पवेलियन लौट चुके हैं।

मूर्ति की तरह खड़े रहे बाबर आजम

कप्तान बाबर आजम को Ollie Robinson ने अपना शिकार बनाया। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में 18 वां ओवर लेकर आए रोबिनसन आए थे। इस ओवर की पांचवी गेदं उन्होंने कमाल की इनस्विंग फेंकी, जो गिरकर सीधा स्टंप में घुस गई और बाबर आजम बोल्ड हो गए। जब गेंद ने स्टंप की गिल्लियां उड़ाई तों बाबर आजम मूर्ति की तरह हवा में बल्ला लेकर खड़े रहे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IND W vs AUS W: पंजे मोड़े- धूल हटाई, सुपर ओवर में रिचा घोष ने ठोक डाला करारा छक्का, देखें वीडियो

पाकिस्तान को जीत के लिए चाहिए हैं 238 रन

बाबर आजम ने 10 गेंद में 1 रन बनाया। पहली पारी में उन्होंने 75 रनों का योगदान दिया था। फिलहाल क्रीज पर सउद शकील 19, जबकि इमाम उल हक 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। यहां से मैच जीतने के लिए पाकिस्तान को 238 रन बनाने हैं।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच रिपोर्ट

मुल्तान टेस्ट का तीसरा दिन चल रहा है। इंग्लैंड दूसरी इंनिग में 275 रन बनाकर आल आउट हो चुकी है। इंग्लैंड की दूसरी पारी में बैन डकैत ने 79, जबकि हैरी ब्रूक ने 108 रनों की अहम पारी खेली। इसके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 41 रन बनाए और जो रूट ने 21 रनों का योगदान दिया। इन चार बल्लेबजों के अलावा दूसरी कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया।

https://twitter.com/Aviinashx/status/1601857116746440704?s=20&t=xMF_TMJsvr23A9dtdUBz_g

इससे पहले पाकिस्तान अपनी पहली पारी में 202 रन बनाकर सिमट गई थी। इंग्लैंड ने पहली परी में 281 रन बनाए थे। दूसरी पारी में 275 रन बोर्ड पर लगाए हैं। इस मैच में पाकिस्तान को यह मैच जीतने के लिए 354 रन का हासिल करना है।

और पढ़िएIND W vs AUS W: सुपर ओवर में स्मृति मंधाना का डबल धमाका, बल्ले का मुंह खोल ठोक डाला करारा छक्का, देखें वीडियो

पाकिस्तान की प्लेइंग 11

अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (सी), मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यूके), आगा सलमान, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, जाहिद महमूद, मोहम्मद अली, अबरार अहमद

इंग्लैंड की प्लेइंग 11

ज़क क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (wk), जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (c), विल जैक, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, मार्क वुड, जेम्स एंडरस

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 11, 2022 03:15 PM
संबंधित खबरें