PAK vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ कराची में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अर्धशतक लगाया है। पाकिस्तान की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए बाबर ने 54 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने इस साल टेस्ट में अपने 1,000 रन पूरे कर लिए हैं और वह 2022 में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बने हैं।
54 रन बनाते ही बाबर आजम ने किया बड़ा कारनामा
कराची में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच की दूसरी पारी में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अर्धशतक लगाया है। 54 रन बनाते ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इस साल 1 हजार रन पूरे किए हैं। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पाकिस्तान के पहले बैटर हैं, इसके साथ ही पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक और बड़ा कारनाम किया है।
Innings: 15
Runs: 1009
H/S: 196
SR: 67.26
Average: 54.42
Fifties/Hundreds: 7/3---विज्ञापन---Babar Azam, only sixth to hit 1000 Test runs in a calendar year! 👑#PAKvENG #BabarAzam pic.twitter.com/c2IQn7Ibh7
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) December 19, 2022
बाबर आजम ने की रिकी पोंटिंग की बराबरी
दरअसल, बाबर बतौर कप्तान अब इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस (50+) का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की बराबरी कर ली है।
और पढ़िए – IPL 2023 Auction: इन पांच देसी लड़कों पर बरसेंगे पैसे, फ्रेंचाइजी लगाएंगी जमकर बोली
रिकी पोंटिंग का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं बाबर आजम
रिकी पोंटिंग ने बतौर कप्तान साल 2005 में 24 बार 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने में सफल रहे थे। अब साल 2022 में बाबर आजम भी 24 बार इंटरेनशनल क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने में सफल हुए हैं। इस तरह उन्होंने पोंटिंग की बराबरी कर ली है। खास बात ये है कि आने वाले वक्त में वह बाबर के पास ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान पोंटिंग का ये रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है।
Babar Azam had a prolific year with the bat 🙌
He will have two more innings next week when he faces New Zealand in Karachi to break Ricky Ponting's record.#PAKvENG #BabarAzam pic.twitter.com/RFIL7DXA1W
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) December 19, 2022
पाकिस्तान टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम एक कैंलेंडर ईयर में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले पाकिस्तान के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर आजम ने से पहले ये कारनामा मोहसिन खान, इंजमाम-उल-हक, मोहम्मद यूसुफ, यूनुस खान और अजहर अली कर चुके हैं।
एक कैलेंडर वर्ष में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज
,साल 1982 – मोहसिन खान
साल 2000 – इंजमाम-उल-हक
साल 2006 – मोहम्मद यूसुफ
साल 2006 – यूनुस खान
साल 2014 – यूनुस खान
साल 2016 – अजहर अली
बाबर आजम का साल 2022 में प्रदर्शन
साल 2022 में बाबर आजम ने टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने आठ टेस्ट की 15 पारियों में 67.26 की औसत से 1,009 रन बना डाले। इस दौरान 3 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं। इस साल उन्होंने 1,000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं, इससे पहले इसी साल जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और उस्मान ख्वाजा ये आंकड़ा पार कर चुके हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By