Shakib Al Hasan, PAK vs BAN: बांग्लादेश की वनडे टीम के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। इस वर्ल्ड कप में भले ही उनकी टीम का प्रदर्शन कुछ खास ना रहा हो लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में मंगलवार को एक खास उपलब्धि हासिल की। उन्होंने दिग्गज एबी डिविलियर्स और ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा। इतना ही नहीं वह अब विराट कोहली और रोहित शर्मा के भी नजदीक पहुंच गए हैं। वो आंकड़ा है वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का।
शाकिब पहुंचे विराट और रोहित के करीब
शाकिब अब वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 7वें बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स और दिग्गज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं। वहीं भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पांचवें और रोहित शर्मा छठे स्थान पर हैं। विराट और रोहित के बीच तगड़ा कम्पटीशन देखने को मिलता रहता है। अब शाकिब भी इन दोनों के करीब पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें:- बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त, जो कोई नहीं कर पाया वो मलेशिया के बल्लेबाज ने कर दिखाया
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
- सचिन तेंदुलकर- 2278 रन (45 मैच, 44 पारी)
- रिकी पोंटिंग- 1743 रन (46 मैच, 42 पारी)
- कुमार संगकारा- 1532 रन (37 मैच, 35 पारी)
- डेविड वॉर्नर- 1405 रन (24 मैच, 24 पारी)
- विराट कोहली- 1384 (32 मैच, 32 पारी)
- रोहित शर्मा- 1376 (23 मैच, 23 पारी)
- शाकिब अल हसन- 1250 रन (35 मैच, 35 पारी)
यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: न्यूजीलैंड-साउथ अफ्रीका भी हो सकते हैं सेमीफाइनल से बाहर! क्या पाकिस्तान और अफगानिस्तान की होगी बल्ले-बल्ले
शाकिब का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन
इस टूर्नामेंट में शाकिब का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। बीच में वह चोटिल हो गए थे और फिर बाद में वह स्वदेश वापस लौट गए थे। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 43 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन इसे आगे नहीं ले जा पाए। अभी तक उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में छह मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 6 पारियों में 104 रन निकले हैं। वह इस मैच से पहले तक 7 विकेट भी 5 मैचों में अपने नाम कर चुके थे।