PAK vs AFG, World Cup 2023: पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 में अपना पांचवां मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेल रही है। इस मैच में पहले खेलते हुए बाबर की सेना ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 282 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक को इतना धोया है कि हवा निकाल दी। अफगान ओपनर्स रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 130 रनों की शानदार साझेदारी की और 3 बड़े रिकॉर्ड बना लिए। इस भयंकर शुरुआत के साथ वर्ल्ड कप 2023 में तीसरे उलटफेर की सुगबुगाहट तेज हो गई।
पहली बार हुआ ऐसा
इब्राहिम जादरान और गुरबाज ने पाकिस्तानी पेसर्स शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली सभी को धोया। इसके बाद स्पिनर्स उसामा मीर, शादाब खान और इफ्तिखार अहमद भी कुछ नहीं कर पाए। इस जोड़ी ने शतकीय साझेदारी के साथ कुछ रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। गुरबाज ने शाहीन अफरीदी का शिकार होने से पहले 65 रन बनाए। इब्राहिम जादरान ने भी 87 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। ऐसा पहली बार हुआ कि अफगानिस्तान के लिए दोनों ओपनर्स ने वर्ल्ड कप की एक ही पारी में 50 प्लस का स्कोर बनाया है।
यह भी पढ़ें:- टीम इंडिया का सबसे घातक ऑलराउंडर फिट, 27 गेंद में कूट दिए 52 रन; क्या वर्ल्ड कप में हो पाएगी एंट्री
4th ODI half-century for @RGurbaz_21 as both the Afghanistan openers gets their respective half-centuries. 👏
---विज्ञापन---Keep going Atalano! 🤩
🇦🇫- 105/0 (16 Overs)#AfghanAtalan | #CWC23 | #AFGvPAK | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/jGkc3IuCXf
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 23, 2023
वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप
- 133- इकराम अलिखिल, रहमत शाह बनाम वेस्टइंडीज (2019)
- 130- इब्राहिम जादरान, रहमनुल्लाह गुरबाज बनाम पाकिस्तान (2023)
- 121- अजमतुल्लाह ओमरजई, हशमतुल्लाह शाहिदी बनाम भारत (2023)
- 114- इब्राहिम जादरान, रहमनुल्लाह गुरबाज बनाम इंग्लैंड (2023)
5th ODI half-century for @IZadran18 as he puts on an excellent batting display against @TheRealPCB in Chennai. 👏
🇦🇫- 96/0 (15.5 Overs)#AfghanAtalan | #CWC23 | #AFGvPAK | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/m0y4gUxk1M
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 23, 2023
अफगानिस्तान के लिए वनडे में सबसे ज्यादा 100 पार्टनरशिप
- 4- हशमतुल्लाह शाहिदी, रहमत शाह
- 4- इब्राहिम जादरान, रहमनुल्लाह गुरबाज
- 3- इब्राहिम जादरान, रहमत शाह
यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: सेमीफाइनल की रेस से 5 टीमें बाहर! पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर; क्या है पूरा समीकरण
वहीं इसी के साथ पाकिस्तानी टीम के भी कंधे गिर गए और टीम पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आई। हालांकि, बैटिंग में बाबर आजम ने 74 और अब्दुल्लाह शफीक ने 58 रन बनाए लेकिन गेंदबाज चेन्नई की पिच पर अपना जलवा नहीं दिखा पाए। इससे पहले पाकिस्तान की टीम चार में से दो मैच हार चुकी थी। अब देखना होगा कि पांचवें मुकाबले में टीम यहां से मैच को अपने नाम कर पाती है या उलटफेर का शिकार होगी।