PAK vs AFG ODI World Cup 2023: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के बीच आईसीसी विश्व कप का 22 वां मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अफगानिस्तान के सामने 282 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया। ऐसे में अगर अफगानिस्तान को यह मैच अपने नाम करना है, तो इसके लिए 283 रन बनाने की जरूरत है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने आज कप्तानी पारी खेली है। बाबर आजम ने 92 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली है। इसके अलावा अब्दुल्ला शफीक ने भी 58 रनों की पारी खेली है। इसके बदौलत पाकिस्तान का स्कोर 282 रन पहुंच सका।
नूर अहमद की चली फिरकी
अफगानिस्तान की ओर से नूर अहमद ने अपने स्पिन के जाल में 3 बल्लेबाजों को फंसा लिया है। उन्होंने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक तीनों खतरनाक बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बदौलत पाकिस्तान अफगानिस्तान के सामने सिर्फ 282 रन ही बना पाई, नहीं तो यह स्कोर 300 के पार जाने वाला था। इसके अलावा मोहम्मद नबी और अजमत उल्लाह उमरजई ने भी एक-एक विकेट चटकाए हैं। पाकिस्तान के ओपनर ने टीम को शानदार शुरुआत दी, इसके कारण यह स्कोर खड़ा हो सका।
ये भी पढें:- ‘Babar Azam को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए, कोहली से सीखें… शर्माएं नहीं’, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान की सलाह
पाकिस्तान के लिए जीत जरूरी
अफगानिस्तान इस मुकाबले को अपने नाम कर उलटफेर करने की सोच से उतरेगी। वहीं, पाकिस्तान की कोशिश होगी कि लगातार दो मैच हारने के बाद जीत का स्वाद चख सके। अगर पाकिस्तान आज का मुकाबला हारता है, तो उसके लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी। ऐसे में पाकिस्तान किसी भी कीमत पर इस मुकाबले को अपने नाम करना चाहेगी। आज सब की निगाहें एक बार फिर से शाहीन अफरीदी पर टिकी होगी। इस पर सब की नजर होगी कि शाहीन आज क्या कमाल करते हैं।