ODI World Cup 2023: जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वर्ल्ड कप क्वालिफायर में सोमवार को नीदरलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज को सुपर ओवर में मात दे दी। इस जीत के साथ जहां नीदरलैंड के खाते में 2 अंक जुड़ गए वहीं वेस्टइंडीज के लिए वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीदें और भी कम हो गई। हालांकि अभी भी टीम अच्छा प्रदर्शन करे तो वह इसके लिए सिलेक्ट हो सकती है।
हार के बाद भी ऐसे क्वालिफाई कर सकती है वेस्टइंडीज
विंडीज ने ग्रुप ए की क्वालीफायर तालिका में तीसरे स्थान पर कब्जा करने के बाद सुपर सिक्स दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसलिए 2 बार के चैंपियन के लिए समीकरण यह है कि उन्हें श्रीलंका, स्कॉटलैंड और ओमान के खिलाफ अपने शेष मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। वेस्टइंडीज को ये भी उम्मीद करनी होगी की कोई भी दो टीम 8 अंको से ज्यादा हासिल ना करें। फिलहाल श्रीलंका और जिम्बाब्वे के पास यहां तक पहुंचने का मौका है ऐसे में वेस्टइंडीज को उम्मीद करनी होगी की ये दोनों टीमें अपने एक या दो मैच हारे।
ये है फॉर्मेंट
क्वालीफायर का प्रारूप ऐसा है कि अपने-अपने ग्रुप की शीर्ष 3 टीमें क्वालिफाइड टीमों के खिलाफ प्राप्त किए गए अपने अंको को सुपर 6 राउंड में कैरी फॉरवर्ड करेगी। इसे सुपर 6 राउंड में प्राप्त किए गए अंको से जोड़ दिया जाएगा और अंत में दो टीमों को वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्ट किया जाएगा।
जिम्बाब्वे के चार अंक होंगे क्योंकि उन्होंने विंडीज और नीदरलैंड दोनों को हराया है। नीदरलैंड के दो अंक होंगे क्योंकि उन्होंने कैरेबियाई टीम को हरा दिया है, जबकि वेस्टइंडीज के शून्य अंक होंगे क्योंकि वे नीदरलैंड और जिम्बाब्वे दोनों को हराने में विफल रहे हैं। इसलिए विंडीज को भारत का टिकट बुक करने के लिए कुछ खास करना होगा।