ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तानी टीम को भारत का वीजा मिल चुका है। कई दिनों से पाकिस्तान तो वीजा नहीं मिलना बड़ा सवाल बना हुआ था, लेकिन आज यानी 25 सितंबर को वीजा मिल चुका है। पाकिस्तानी टीम को 27 अगस्त को वर्ल्ड कप के लिए हैदराबाद पहुंचना है। ऐसे में टीम के पास अब भारत आने के लिए सिर्फ दो ही दिन का समय बचा हुआ है। भारत ने पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान को भी वीजा दे दिया है। ऐसे में दोनों ही टीमें कभी भी भारत पहुंच सकती है।
बाबर को करना पड़ा प्लान में बदलाव
पाकिस्तान को वीजा नहीं मिलने के कारण पीसीबी ने इसकी शिकायत आईसीसी से की थी। पीसीबी ने कहा था कि वर्ल्ड कप के दिन नजदीक आते जा रहे हैं, लेकिन अभी तक पाकिस्तान को वीजा नहीं दिया गया है। इससे पाकिस्तान की प्रैक्टिस प्रभावित हो सकती है। इसलिए जल्दी से जल्दी पाकिस्तान को भारत से वीजा दिलाई जाए। इस शिकायत के बाद आज यानी सोमवार को पाकिस्तान को वीजा मिल चुका है। देरी से वीजा मिलने के कारण बाबर आजम को अपनी प्लानिंग में भी बदलाव करने पड़े हैं। बाबर ने 22 सितंबर को ही दुबई जाने का प्लान किया था, फिर वहीं से भारत के लिए उड़ान भरता, लेकिन वीजा मिलने में देरी के कारण बाबर का यह प्लान फेल हो गया और दुबई जाने का प्लान कैंसिल करना पड़ा।
ये भी पढ़ें:- CPL जीतने के बाद फूट-फूट कर रोने लगे ‘इमरान ताहिर’, कैमरे के सामने दर्द किया बयां, देखें वीडियो
14 अक्टूबर को भारत से भिड़ेगा पाकिस्तान
बता दें कि पाकिस्तान को 27 अगस्त को हैदराबाद पहुंचना है। इस दिन उन्हें अपना पहला प्रैक्टिस मुकाबला खेलना है। वहीं, इस वर्ल्ड कप पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला 6 सितंबर को नीदरलैंड के साथ खेलने वाला है। इन सभी के अलावा जिस मुकाबले पर दुनियाभर की नजर होगी वो है भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला। यह मैच 14 अक्टूबर को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है।