---विज्ञापन---

ODI World Cup 2023: ‘पाकिस्तान की टीम जीत सकती है विश्व कप’, निदेशक मिकी ऑर्थर ने किया बड़ा दावा

ODI World Cup 2023: भारत में अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निदेशक मिकी ऑर्थर ने बड़ा दावा किया है। उनके मुताबिक पाकिस्तान की मौजूद टीम काफी टेलेंटेड है और अक्टूबर-नवंबर में आयोजित विश्वकप को जीत सकती है। इसके अलावा उन्होंने टीम की तैयारियों पर भी जमकर चर्चा […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: May 17, 2023 13:54
Share :
ODI World Cup 2023 Pakistan Cricket Team Mickey Arthur

ODI World Cup 2023: भारत में अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निदेशक मिकी ऑर्थर ने बड़ा दावा किया है। उनके मुताबिक पाकिस्तान की मौजूद टीम काफी टेलेंटेड है और अक्टूबर-नवंबर में आयोजित विश्वकप को जीत सकती है। इसके अलावा उन्होंने टीम की तैयारियों पर भी जमकर चर्चा की।

‘द न्यूज इंटरनेशनल’ से बात करते हुए मिकी आर्थर ने वनडे मार्की इवेंट की तैयारियों के बारे में भी विस्तार से बात की। हालांकि, टीम निदेशक ने व्यक्त किया कि पाकिस्तान टीम के पास मौजूद प्रतिभा उन्हें विश्व कप जीतने में मदद कर सकती है और यह भी कहा कि वह उनकी वृद्धि को देखने के लिए उत्साहित हैं।

---विज्ञापन---

हमारे पास शानदार प्रतिभा मौजूद – मिकी ऑर्थर

उन्होंने कहा कि “मेरा दृढ़ विश्वास है कि हमारे पास जो प्रतिभा है उसके साथ-यह एक ऐसी टीम है जो विश्व कप जीत सकती है। मैं वास्तव में करता हूं। मुझे लगता है कि पाकिस्तान के पास जो प्रतिभा है वह शानदार है और मैं वास्तव में यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि वे कितनी दूर जा सकते हैं। मैं उन खिलाड़ियों के विकास में भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हूं।’ बता दें कि मिकी ऑर्थर को हाल ही में पाकिस्तान टीम का निदेशक बनाया गया है।

फिनिशर्स की तलाश में पाकिस्तान की टीम

इसके अलावा, आर्थर ने कहा कि वह संभावित खिलाड़ियों को देख रहे हैं जो गेंदबाजी विभाग में गहराई के साथ काम करने के साथ-साथ फिनिशर की भूमिका निभा सकते थे। ऐसा करने के लिए उन्होंने इस समय चल रहे ऑफ सीजन में शिविर आयोजित करने की योजना पहले ही बना ली है।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान ने 1992 में आखिरी बार जीता था कप

बता दें कि पाकिस्तान की टीम आखिरी बार 1992 में वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी। ये उनका पहला खिताब था। इसके बाद टीम एक बार भी फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई है। टीम भारत में 2011 के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक पहुंची थी हालांकि उसे श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: May 17, 2023 01:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें