---विज्ञापन---

क्रिकेट

PAK vs AFG: पाकिस्तान पर मंडरा रहा एक और हार का खतरा! इन खिलाड़ियों से रहना होगा सतर्क..

PAK vs AFG: विश्व कप 2023 में आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच होने वाला है। पाक टीम आज हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Oct 23, 2023 10:22
odi-world-cup-2023-pak-vs-afg-possible-playing-xi-shadab-khan
Image Credit: Social Media

ODI World Cup 2023 PAK vs AFG: विश्व कप 2023 में आज चेपॉक के मैदान पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जाने वाला है। भले ही अफगानिस्तान आज तक पाक से कभी नहीं जीता हो लेकिन पाकिस्तान को इस टीम से बचकर रहना होगा और हल्के में लेने की भूल तो बिल्कुल भी नहीं करना चाहेगा। अफगानिस्तान के पास बेस्ट स्पिनर्स है जो अकेले दम पर मैच का रूख बदल सकते हैं। ऐसे में आज अगर पाक बल्लेबाजों अफगान टीम के स्पिनर्स के सामने जरा भी गलती की तो टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा सकता है।

राशिद-मुजीब से रहना होगा सावधान

इस विश्व कप में अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। विश्व कप में पहली बार इंग्लैंड को हराने में अफगानिस्तान के स्पिनरों ने अहम भूमिका निभाई थी। इस मैच में अफगान स्पिनरों ने मिलकर 8 विकेट अपने नाम किए थे।

---विज्ञापन---

इस मैच में राशिद खान 3, मुजीब 3 और नबी ने 2 विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे में आज पाकिस्तानी बल्लेबाजों को इनको थोड़ा संभालकर खेलना होगा। चेपॉक की पिच वैसे भी स्पिन फ्रैंडली मानी जाती है ऐसे में क्यास लगाए जा रहे है कि, पाकिस्तान के खिलाफ आज अफगानिस्तान वनडे में अपनी पहली जीत हासिल कर सकती है।

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: आखिर रोहित क्यों बोले ‘आधा काम हो गया’..मैच जीत के बाद आई प्रतिक्रिया

---विज्ञापन---

पाक की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में पाक टीम ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया था। टीम ने अपने उपकप्तान शादाब खान को ही इस मैच से बाहर कर दिया था और उनकी जगह उसामा मीर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। जो कि बेहद ही गलत फैसला साबित हुआ था।

उसामा इस मैच में सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए थे और फील्डिंग में भी एक कैच छोड़ा था। ऐसे में आज पाक टीम अपनी परफेक्ट प्लेइंग इलेवन को उतार सकती है और शादाब खान की फिर से टीम में वापसी हो सकती है। भले ही शादाब अच्छी फॉर्म में नहीं है लेकिन वो एक शानदार फील्डर है और टीम के लिए कई महत्वपूर्ण भी बचाते है।

First published on: Oct 23, 2023 10:22 AM

संबंधित खबरें