ODI World Cup 2023 IND vs NZ: विश्व कप 2023 में आज 21वां मैच दो सबसे मजबूत टीमें भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने जा रहा है। यह मैच धर्माशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 2 बजे शुरू होगा। लेकिन मैच से पहले अब दर्शकों को बारिश का डर सताने लगा है।
वहीं, अब धर्मशाला के मौसम को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। जिससे पता चलता है कि, आखिर भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में बारिश की कितनी प्रतिशत संभावना है। ऐसे में आज दोनों टीमों को बारिश ध्यान में रखते ही अपनी-अपनी रणनीति बनानी होगी।
धर्मशाला में बारिश का खतरा!
एक्यूवेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, आज धर्मशाला में 40 प्रतिशत बारिश की संभावना है वहीं तापमान 12-13 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। इसके अलावा दिनभर बादल छाए रहने की भी आशंका जताई जा रही है। अगर ऐसा होता है तो भारत बनाम न्यूजीलैंड में बारिश थोड़ा खलल डाल सकती है। इससे पहले विश्व कप 2023 का पहला मैच यहां नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था इस मैच में भी बारिश ने थोड़ा खलल डाला था। जिसके चलते मैच को 43-43 ओवर का किया गया था।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ : सेमीफाइनल में जाना है न्यूजीलैंड को हराना है! जानिए कितनी जरूरी है भारत के लिए ये जीत
विश्व कप इतिहास में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी
वनडे इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 116 वनडे मैच खेले गए है। जिसमें 58 में भारत और 50 में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है। इसके अलावा 7 मैच बेनतीजा और एक मैच टाई रहा है, लेकिन जब बात विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट की आती है तो यहां पलड़ा न्यूजीलैंड का भारी हो जाता है। विश्व कप इतिहास में इन दोनों टीमों की भिड़ंत 9 बार हुई है। जिसमे से 5 में न्यूजीलैंड और 3 में भारत ने बाजी मारी है। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है। इसमें साल 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार को भारतीय टीम कभी नहीं भुला पाएगा।