ODI World Cup 2023 IND vs NZ: विश्व कप 2023 में आज अभी तक सबसे सफल दो टीमें यानी भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होने जा रहा है। दोनों टीमों ने अभी तक अपने सभी मैच जीते हैं और दोनों टीमों के अंक भी बराबर है लेकिन नेट रनरेट के हिसाब से प्वाइंट्स टेबल पर न्यूजीलैंड पहले और भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है। आज के मैच को जीतकर भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल पर कब्जा करना चाहेगी, लेकिन ये उतना आसान नहीं होने वाला है क्योंकि आईसीसी टूर्नामेंट्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है।
विश्व कप इतिहास में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी
वनडे इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 116 वनडे मैच खेले गए है। जिसमें 58 में भारत और 50 में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है। इसके अलावा 7 मैच बेनतीजा और एक मैच टाई रहा है, लेकिन जब बात विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट की आती है तो यहां पलड़ा न्यूजीलैंड का भारी हो जाता है। विश्व कप इतिहास में इन दोनों टीमों की भिड़ंत 9 बार हुई है। जिसमे से 5 में न्यूजीलैंड और 3 में भारत ने बाजी मारी है। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है। इसमें साल 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार को भारतीय टीम कभी नहीं भुला पाएगा।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ : 20 साल का इंतजार आज होगा खत्म! जानिए पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन की सारी डिटेल्स
जीत है जरूरी
वैसे तो भारतीय टीम की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उसके लिए सेमीफाइनल की राह उतनी मुश्किल नहीं है लेकिन फिर भारत आज के मैच में कीवी टीम को हराकार सेमीफाइनल की और एक मजबूत कदम बढ़ाना चाहेगा। इसके अलावा टीम इंडिया 20 साल से आईसीसी टूर्नामेंट्स में जीत के सूखे को भी खत्म करना चाहेगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया आखिरी बार साल 2003 में जीती थी। उसके बाद से लगातार भारतीय टीम को हार का समना करना पड़ा है। बात अगर दोनों टीमों के पिछले 5-5 वनडे मैचों की करें तो, न्यूजीलैंड ने अपने सभी 5 मैच जीते है तो वहीं टीम इंडिया ने 4 मैच जीते है और एक मैच में उसको हार का सामना करना पड़ा है।