---विज्ञापन---

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ विराट-रोहित रचेंगे इतिहास, पुणे में आंकड़े देते गवाही

IND vs BAN: विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का अगला मैच 19 अक्टूबर को पुणे के मैदान पर बांग्लादेश के साथ खेला जाएगा।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 17, 2023 12:12
Share :
ODI World Cup 2023 IND vs BAN Virat Kohli Rohit Sharma record
Image Credit: Social Media

ODI World Cup 2023 IND vs BAN: वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी है। टीम इंडिया ने पहले ऑस्ट्रेलिया को हराया और फिर अफगानिस्तान-पाकिस्तान को मात दी। अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ होगा। ये मैच 19 अक्टूबर को पुणे में खेला जाएगा। इस मैच में फैंस की नजरें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर रहने वाली है। इस मैच में इन दोनों खिलाड़ियों की नजरें एक खास रिकॉर्ड पर होने वाली है। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले फिलहाल विराट कोहली पहले भारतीय खिलाड़ी है। वहीं, दूसरे नंबर रोहित शर्मा मौजूद है।

रोहित-विराट के बीच जंग

बांग्लादेश के खिलाफ 15 वनडे इंटरनेशनल मैचों में विराट कोहली के नाम 67.25 की औसत से 807 रन बनाए हैं इस दौरान उन्होंने 4 शतक लगाए है। इसके अलावा रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 16 वनडे मैचों में 56.77 की औसत से 768 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक शामिल हैं। अब रोहित शर्मा के पास 19 अक्टूबर को विराट कोहली को पछाड़ने का सुनहेरा मौका है। जिस तरह की फॉर्म में रोहित शर्मा फिलहाल है तो ये उतना मुश्किल भी नहीं है लेकिन बात अगर विराट कोहली की करें तो वो भी शानदार फॉर्म में है तो ये काम रोहित के लिए उतना भी आसान नहीं है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- SA vs NED: धर्मशाला में हुई बारिश, आउटफील्ड से खिलाड़ियों की बढ़ेगी परेशानी…मौसम को लेकर ताजा अपडेट

पुणे में विराट के शानदार आंकड़े

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में विराट कोहली के शानदार आंकड़े रहे हैं। विराट ने इस मैदान पर अभी तक 7 वनडे मैच खेले है जिसमें उन्होंने 64 की औसत के साथ 448 रन बनाए हैं इस दौरान विराट के बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक भी निकला है। एक बार फिर से टीम इंडिया को विराट कोहली से इस तरह के प्रदर्शन की ही उम्मीद होगी।

---विज्ञापन---

विराट कोहली विश्व कप 2023 में शानदार फॉर्म में है और अभी तक दो अर्धशतक भी लगा चुके हैं। वहीं, इस मैदान पर भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। यहां पर उच्चतम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी टीम इंडिया के नाम है। साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 356 रन बनाए थे।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 17, 2023 12:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें