---विज्ञापन---

ODI World Cup 2023: विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, विराट कोहली का साथी हुआ चोटिल

ODI World Cup 2023 Glenn Maxwell injury: भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के स्टार खिलाड़ी और आईपीएल में विराट कोहली के साथ मिलकर रनों की बरसात करने वाले ग्लेन मेक्सवेल चोटिल हो गए हैं। 34 वर्षीय खिलाड़ी के बाएं पैर के […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 28, 2023 11:22
Share :
ODI World Cup 2023 Glenn Maxwell injured

ODI World Cup 2023 Glenn Maxwell injury: भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के स्टार खिलाड़ी और आईपीएल में विराट कोहली के साथ मिलकर रनों की बरसात करने वाले ग्लेन मेक्सवेल चोटिल हो गए हैं। 34 वर्षीय खिलाड़ी के बाएं पैर के टखने में चोट बढ़ गई है, जो पिछले साल टूट गई थी, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें दक्षिण अफ्रीका से घर लौटना पड़ा। वे पूरी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।

मार्श और स्टीव स्मिथ पहले से ही हैं चोटिल

चोटिल मैक्सवेल की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड की ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम में वापसी हुई है। मिचेल स्टार्क और स्टीव स्मिथ की अनुभवी जोड़ी के भी चोटों के कारण दक्षिण अफ्रीकी दौरे से बाहर हो जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भरोसा है कि ये तिकड़ी 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए पूरी फिटनेस हासिल कर लेगी।

---विज्ञापन---

प्रेक्टिस के दौरान बढ़ा दर्द

मैक्सवेल अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण दक्षिण अफ्रीकी दौरे के वनडे चरण में नहीं खेलने वाले थे। 34 वर्षीय बल्लेबाज पिछले साल नवंबर में एक दुर्घटना का शिकार हो गए थे। जिसके चलते उनके पैर में अभी भी आयरन प्लेट लगी हुई है। डरबन में ऑस्ट्रेलिया के पहले प्रशिक्षण सत्र के दौरान उनके टखने में और भी दर्द हो गया। जिसके बाद तुरंत मेडिकल स्टाफ ने उनका प्रशिक्षण किया और अंत में उन्हें बाहर करने का फैसला किया।

30 अगस्त 2023 से शुरू होगी सीरीज

ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि मैच विजेता बल्लेबाज, जो संभवतः अपनी ऑफ स्पिन के साथ भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, वर्ल्ड कप इवेंट में लौट आएगा। तीन T20I के बाद, ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व कप की तैयारी में भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैच खेलेगी।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों में से पहला मैच बुधवार, 30 अगस्त को डरबन में शुरू होगा।

---विज्ञापन---

दक्षिण अफीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, टिम डेविड, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, मैथ्यू वेड, एडम ज़म्पा।

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Aug 28, 2023 11:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें