---विज्ञापन---

NZ vs SL: उफ्फ ये किस्मत! बल्ले से टकराकर सीधे स्टंप में घुस गई बॉल, हैरान रह गए Daryl Mitchell, देखें वीडियो

NZ vs SL 1st Test: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच क्राइस्टचर्च में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड को आखिरी दिन जीतने के लिए 257 रनों की जरूरत थी। जिसका पीछा करते हुए टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और इसे जीत लिया। टीम की […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 13, 2023 18:21
Share :
NZ vs SL 1st Test Daryl Mitchell Asitha Fernando
NZ vs SL 1st Test Daryl Mitchell Asitha Fernando

NZ vs SL 1st Test: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच क्राइस्टचर्च में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड को आखिरी दिन जीतने के लिए 257 रनों की जरूरत थी। जिसका पीछा करते हुए टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और इसे जीत लिया। टीम की तरफ से डेरिल मिचेल ने शानदार पारी खेली हालांकि बाद में वे खराब किस्मत के चलते रोमांचक तरीके से आउट हो गए।

डेरिल मिचेल की खराब किस्मत

श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में डेरिल मिचेल खतरनाक फॉर्म में दिखे। उन्होंने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा और टीम को लीड दिलाई। वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने आते ही शानदार शॉट्स खेले। वे टीम को जिताने ही वाले थे कि अचानक 62वें ओवर में उनकी किस्मत खराब रही और वे आउट हो गए।

दरअसल मैच में न्यूजीलैंड की पारी के 62वें ओवर में असिथा फर्नांडो गेंदबाजी करने आए। उन पर मिचेल ने शुरुआत से ही अटैक करना शुरू कर दिया। वहीं ओवर की पांचवी गेंद असीथा ने मिचेल से काफी दूर डाली जिसे वे मारने गए । लेकिन उनकी किस्मत खराब रही और बॉल उनके बल्ले के एज से लगकर मैदान पर टकराई और सीधे स्टंप में घुस गई। इस प्रकार मिचेल की पारी 81 रनों पर स्माप्त हो गई।

और पढ़िए – SA vs WI: वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान, धाकड़ ऑलराउंडर हुआ बाहर

https://twitter.com/KW_Fans/status/1635156954518798336

और पढ़िए – IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद टेस्ट हुआ ड्रॉ, भारत ने 2-1 से जीती बॉर्डर-गावस्कर सीरीज, WTC Final में बनाई जगह

मैच का लेखा-जोखा

मैच की बात करें तो इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 355 रन बनाए। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने डेरिल मिचेल के शतक के चलते 373 रन बनाए। वहीं तीसरे दिन के अंत तक श्रीलंका ने दूसरी पारी में 302 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 285 रन का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 13, 2023 12:32 PM
संबंधित खबरें