NZ vs PAK: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान ने धमाकेदार एंट्री मारी है। बुधवार को सिडनी में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से रौंद दिया। पाकिस्तान की जीत के लिए लाखों फैंस दुआ कर रहे रहे थे। मैच के दौरान पाकिस्तान की जीत की दुआ कर रही एक मिस्ट्री गर्ल की फोटो वायरल हो रही है।
अभी पढ़ें – IND vs ENG: रोहित शर्मा मैच के लिए फिट, अक्षर पटेल की फॉर्म पर कप्तान ने दिया बड़ा बयान
It's awesome here in Sydney @T20WorldCup #NZvPAK OK then.. over to you India !!! pic.twitter.com/e44e8DPMvq
---विज्ञापन---— Russel Arnold (@RusselArnold69) November 9, 2022
मिस्ट्री गर्ल की क्यूटनेस पर फैंस फिदा
ट्विटर पर वायरल हो रही मिस्ट्री गर्ल की क्यूटनेस पर फैंस फिदा हो गए हैं। उसकी फोटो तेजी से शेयर हो रही है। एक ट्वीटर यूजर ने इस मिस्ट्री गर्ल की फोटो शेयर की है, जिसमें वह पाकिस्तान की जीत की दुआ करती दिख रही है। अब पाकिस्तान जब जीतकर फाइनल में पहुंच गई है तो इस पोस्ट पर कई यूजर कमेंट कर रहे हैं कि ‘आखिरकार आपकी दुआ कबूल हुई।’
#T20WorldCup #ICCT20WorldCup2022 #Semifinal #NZvsPAK #PAKvsNZ #Whitedressgirl #ICC #awesomegirl #whitedress
White dress girl pic.twitter.com/ovbcBhZJdq
— AnurAg rAwAl (@anuragrawal7865) November 9, 2022
#PakvsNz
Congratulations pakistan on reaching final hoping for India vs Pakistan 😜 #PakvsNz #NZvPAK #INDvsPAK #INDvsENG pic.twitter.com/J1IIqAsfiZ— Anas Choudhary 🇮🇳🇵🇸 (@anasschoudhary) November 9, 2022
13 नवंबर को खेला जाना है फाइनल मैच
पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। अब कल यानी 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल होना है। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वह 13 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल खेलेगी।
#PakvsNz
Congratulations pakistan on reaching final hoping for India vs Pakistan 😜 #PakvsNz #NZvPAK #INDvsPAK #INDvsENG pic.twitter.com/J1IIqAsfiZ— Anas Choudhary 🇮🇳🇵🇸 (@anasschoudhary) November 9, 2022
टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मैच का हाल
टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 152 रन बनाए थे। इस टारगेट को पाकिस्तान ने 3 विकेट खोकर अंतिम ओवर में 5 गेंद बाकि रहते हासिल कर लिया। सिडनी में खेले गए पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान के लिए ओपनर बाबर आजम (53 रन) और मोहम्मद रिजवान (57 रन) ने ताबड़तोड़ बैटिंग की। दोनों ने 105 रन की ओपनिंग साझेदारी की और टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था। अंत में मोहम्मद हारिस और शान मसूद ने जीत दिला दी।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By