NZ vs PAK: न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हार चुकी है. 29 मार्च को खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले 344 रन बनाए, फिर पाकिस्तान को 271 रनों पर समेटकर 73 रनों से जीत हासिल की. जीत के हीरो मार्क चैपमैन रहे, जिन्होंने ऐतिहासिक शतक ठोक पाकिस्तान की हालत खराब कर दी. उन्होंने इस पारी के दम पर एक 16 साल पुराना महारिकॉर्ड भी ध्वस्त करके इतिहास रच दिया.
नेपियर के मैकलीन पार्क में खेले गए इस मुकाबले में बाएं हाथ के ऑलराउंडर मार्क चैपमैन ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 132 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के उड़ाए. अब वो वनडे में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
रॉस टेलर का रिकॉर्ड टूटा
मार्क चैपमैन ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले कीवी बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले ये रिकॉर्ड रॉस टेलर के नाम था, जिन्होंने 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 131 रन बनाए थे. चैपमैन ने 111 गेंदों पर 13 चौके और 6 छक्के ठोककर यह रिकॉर्ड तोड़ डाला.
✅ T20I hundred against them
✅ ODI hundred against them---विज्ञापन---Mark Chapman’s love affair against Pakistan continues 👏
🔗 https://t.co/Ab9vStY5lO | #NZvPAK pic.twitter.com/ZNK2S9zH41
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 29, 2025
पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले स्टार
- मार्क चैपमैन- 132 रन, 2025
- रॉस टेलर- 131 नाबाद, 2011
- ब्रेंडन मैकुमल- 131 रन, 2009
- डेरिल मिचेल- 129 रन, 2023
- केन विलियमसन- 123 रन, 2014
Another record for Mark Chapman..!!
– Ya Pakistan k lye Travis Head hai. 💀 pic.twitter.com/XWHDnetDjL
— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) March 29, 2025
मुश्किल वक्त में आई ये बड़ी पारी
पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड ने 12.4 ओवर में न्यूजीलैंड ने 50 रन के भीतर 3 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे समय में मार्क चैपमैन ने डेरिल मिचेल के साथ 199 रनों की शानदार साझेदारी की और टीम को मुश्किल से बाहर निकाला. उनकी पारी के दम पर न्यूजीलैंड 344 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही.
मार्क चैपमैन का अनोखा रिकॉर्ड
वनडे करियर में मार्क चैपमैन का यह तीसरा शतक था. खास बात यह है कि उन्होंने 2 अलग-अलग देशों के लिए शतक बनाए हैं. 2015 में हांगकांग के लिए डेब्यू मैच में शतक लगाने के बाद, उन्होंने 2022 में न्यूजीलैंड के लिए पहला शतक जड़ा. चैपमैन वनडे क्रिकेट में 2 देशों के लिए खेलने वाले दुनिया के 10वें क्रिकेटर भी हैं.
ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: मिट्टी में मिल गई बाबर आजम की रिकॉर्डतोड़ पारी, न्यूजीलैंड ने 73 रनों से पटका