Afghanistan Bowling First: न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान के बीच विश्व कप के 16 वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यह मैच बेहद ही रोमांचक होने वाला है। अफगानिस्तान ने जिस कदर इंग्लैंड को हराकर उलटफेर किया है, इससे कीवी टीम को भी उलटफेर का डर सता रहा है। यह मुकाबला चेन्नई के चेपौक में खेला जाएगा। यह मैदान स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है, ऐसे में यहां अफगानिस्तान के गेंदबाजों का जादू चल सकता है। यहां देखें दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन।
स्पिनरों को मिलेगी मदद
बता दें कि अफगानिस्तान के पास राशिद खान और मुजीब उर रहमान जैसे खतरनाक स्पिनर हैं। इसके अलावा अफगानिस्तान के पास मोहम्मद नबी भी हैं, जो अपनी गेंद से बल्लेबाजों को चारों खाने चित करने की क्षमता रखते हैं। आखिरी बार जब चेपौका मैदान पर विश्व कप का मुकाबला खेला गया था, तो स्पिनर का जादू जमकर चला था। ऐसे में एक बार फिर से चेपौक में स्पिनरों का कमाल देखने को मिल सकता है। राशिद खान और मुजीब न्यूजीलैंड को मात देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि स्पिनर न्यूजीलैंड के पास भी है, ऐसे में अफगानिस्तान पर यह पासा उलटा भी पड़ सकता है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं, ऐसा न हो जाए कि अफगानिस्तान न्यूजीलैंड का भी समीकरण बिगाड़ दे। अफगानिस्तान ने अपने आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को धूल चटाकर सभी को हैरान कर दिया था। अब अफगानिस्तान न्यूजीलैंड के साथ भी उलटफेर करने के इरादे से उतरेगी।
ये भी पढ़ें:- IPL: Mumbai Indians को बड़ा झटका, विश्व कप के दौरान दिग्गज खिलाड़ी टीम से हुए अलग
न्यूजीलैंड के Playing 11
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
अफगानिस्तान के Playing 11
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी