---विज्ञापन---

18 साल की उम्र में अफगान खिलाड़ी ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर और जावेद मियांदाद के क्लब में हो गया शामिल

18 साल की उम्र में अफगान खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है. वह वर्ल्ड कप में विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 23, 2023 17:25
Share :
Noor Ahmad Sachin Tendulkar Javed Miandad ODI World Cup 2023
Noor Ahmad

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई में जारी है। इस मैच में अफगानिस्तान के युवा स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmad) ने विपक्षी टीम के अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को आउट करते हुए इतिहास रच दिया है। वह वर्ल्ड कप में विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं। अहमद को यह सफलता 18 साल और 293 दिन की उम्र में प्राप्त हुई है।

पहले स्थान पर पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी जावेद मियांदाद (Javed Miandad) का नाम आता है। मियांदाद ने वर्ल्ड कप में महज 17 साल और 364 दिन की उम्र में विकेट चटकाने का कारनामा किया था। उनके बाद दूसरे स्थान पर अफगान टीम के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान काबिज हैं। रहमान ने 18 साल और 65 दिन की उम्र में वर्ल्ड कप की पहली सफलता प्राप्त की थी।

यह भी पढ़ें- World Cup 2023 में तूफान बना यह पाकिस्तानी बल्लेबाज, 23 वर्षीय बैटर के सामने रिजवान भी पड़े फीके

वर्ल्ड कप में विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज:

17 वर्ष 364 दिन – जावेद मियांदाद – पाकिस्तान – बनाम वेस्टइंडीज – साल 1975
18 वर्ष 65 दिन – मुजीब उर रहमान – अफगानिस्तान – बनाम ऑस्ट्रेलिया – साल 2019
18 वर्ष 218 दिन – जॉर्ज डॉकरेल – आयरलैंड – बनाम बांग्लादेश – साल 2011
18 वर्ष 293 दिन – नूर अहमद – अफगानिस्तान – बनाम पाकिस्तान – साल 2023
18 वर्ष 315 दिन – सचिन तेंदुलकर – भारत – बनाम पाकिस्तान – साल 1992

अहमद की शानदार की गेंदबाजी:

पाकिस्तान के खिलाफ नूर अहमद की उम्दा गेंदबाजी देखने को मिली है। उन्होंने अफगान टीम के लिए इस मुकाबले में कुल 10 ओवरों की गेंदबाजी की। इस बीच वह 4.90 की इकोनॉमी से 49 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे। अहमद के शिकार अब्दुल्ला शफीक, कैप्टन बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान बने।

First published on: Oct 23, 2023 05:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें