Nikhil Chaudhary hits a six against Haris Rauf: बिग बैश लीग का रोमांच अपने चरम पर है। टूर्नामेंट का एक मुकाबला 28 दिसंबर को होबार्ट हरिकेन्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच होबार्ट में खेला गया। इस मुकाबले में जरूर मेलबर्न की टीम को सात विकेट से जीत मिली, लेकिन यह मैच एक अलग ही वजह से सुर्खियों में है। मुकाबले के दौरान मेलबर्न की टीम के लिए शिरकत कर रहे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के खिलाफ होबार्ट के ऑलराउंडर खिलाड़ी निखिल चौधरी ने जोरदार छक्का लगाया।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इसमें क्या नई बात है। तो बता दें कि निखिल भारत से ताल्लुक रखते हैं। यही नहीं वह देश की राजधानी दिल्ली के रहने वाले हैं। लोग उनके इस जोरदार छक्के को विराट कोहली से जोड़कर देख रहे हैं। विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ उम्दा बल्लेबाजी करते हुए हारी हुई बाजी भारतीय टीम को जिताई थी।
Aus mein delhi ka launda ho aur Rauf ho, to result unbelievable 6 hi hota hai https://t.co/3IXGFiLDEV
— Mazakiya ShortLeg (@MShortleg) January 1, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- VIDEO: विराट कोहली का यह अनदेखा वीडियो लोगों को कर रहा है इमोशनल
किंग कोहली ने इस दौरान रऊफ को अपना जमकर निशाना बनाया था। उन्होंने रऊफ के एक ओवर में दो बेहतरीन छक्के जड़े थे। इसमें से एक छक्का तो उन्होंने उनके सिर के ऊपर से लगाया था, जिसकी आज भी सराहना होती है।
निखिल और विराट में खास बात यह है कि दोनों खिलाड़ी दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं। अब जब रऊफ के खिलाफ निखिल ने भी जोरदार छक्का लगाया है तो लोग पाक तेह गेंदबाज जमकर नसीहत दे रहे हैं। यही नहीं कुछ लोग उन्हें आड़े हाथों भी ले रहे हैं।
एक फैंस निखिल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘ऑस्ट्रेलिया में दिल्ली का लौंडा हो और रऊफ हो तो परिणाम अविश्वसनीय छह ही होता है। बता दें निखिल चौधरी एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। निखिल मध्यक्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ राइट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते हैं।