---विज्ञापन---

NEP vs UAE: यूएई के साथ हो गई बेईमानी? खिलाड़ियों ने जताई हैरानी, देखें वीडियो

नई दिल्ली: आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 के तहत गुरुवार को यूएई और नेपाल के बीच खेले गए मुकाबले में यूएई की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद उसे 9 रन से हार का सामना करना पड़ा। यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 310 रन बनाए। आसिफ अली की […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 23, 2023 13:58
Share :
NEP vs UAE
NEP vs UAE

नई दिल्ली: आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 के तहत गुरुवार को यूएई और नेपाल के बीच खेले गए मुकाबले में यूएई की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद उसे 9 रन से हार का सामना करना पड़ा। यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 310 रन बनाए।

आसिफ अली की ताबड़तोड़ सेंचुरी

इसमें यूएई के बल्लेबाज आसिफ अली की ताबड़तोड़ सेंचुरी शामिल रही। उन्होंने 42 गेंदों में 4 चौके-11 छक्के ठोक 240 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 101 रन जड़े। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम ने 44 ओवर में 6 विकेट खोकर 269 रन बनाए, लेकिन खराब रोशनी के चलते मैच को बीच में ही रोकना पड़ गया। इस तरह नेपाल की टीम ने DLS मैथड से 9 रन से जीत हासिल कर ली।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –WPL 2023: Delhi Capitals टॉस जीतकर पहले चुनी गेंदबाजी, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

हैरान नजर आए यूएई के खिलाड़ी 

हालांकि इस परिणाम से यूएई के खिलाड़ी हैरान नजर आए। जैसे ही 42 ओवर बाद मैच को आगे न बढ़ाकर नेपाल को विजेता घोषित करने का निर्णय लिया गया, यूएई के खिलाड़ी अंपायर से उलझ गए। वे हैरानी जताते हुए इस परिणाम पर सवाल उठाने लगे। दूसरी ओर दर्शकों को जैसे ही इस जीत का पता चला, हजारों की भीड़ में से नेपाल के फैंस दौड़ते हुए आए और अपने क्रिकेटर्स को गले लगा लिया। इस जीत के बाद इस मैच में ‘बेईमानी’ पर सवाल उठ रहे हैं। त्रिभुवन यूनिवर्सिटी ग्राउंड में खेले गए इस मैच में नेपाल के लिए कुशल भुर्तेल ने 50, भीम शार्की ने 67, आरिफ शेख ने 52 और गुलशन झा ने 50 रनों का योगदान दिया।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –IND vs AUS: वानखेड़े का बेताज बादशाह है ये बल्लेबाज, अकेले के दम पर दिला देगा जीत

इस जीत के बाद नेपाल ने जिम्बाब्वे में 2023 क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। नेपाल ने नामीबिया को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 में तीसरे स्थान पर जगह बना ली। वे अब ICC मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में जगह बनाने के लिए 10 टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे।

हालांकि इस पूरे मामले का दूसरा पक्ष भी सामने आया है। एक यूजर ने कहा- यूएई के गेंदबाजों ने जानबूझकर गेंदबाजी के लिए ज्यादा समय निकाला। यह अच्छी खेल भावना नहीं है! वे जानते थे कि वे डीएलएस मैथड में आगे थे और टीयू ग्राउंड पर कभी भी बारिश हो सकती है। ऐसे में यूएई की जीत का सीन बन सकता था, लेकिन उल्टा हो गया।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 16, 2023 08:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें