ENG vs AFG: इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान के बीच विश्व कप का 13वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में कुछ ऐसा हो रहा जिसका अनुमान किसी को नहीं था। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। इसके बाद अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 285 रनों का लक्ष्य रख दिया। इस टारगेट की पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की स्थिति काफी खराब हो गई है। इंग्लैंड ने सिर्फ 117 रन पर 5 विकेट गवा दिया है। इस दौरान अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज कप्तान जोस बटलर को बोल्ड कर दिया है।
इंग्लैंड के लिए बढ़ी मुसीबत
इस मुकाबले के शुरू होने से पहले किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि अफगानिस्तान जैसी टीम जो अभी तर अपनी पहली जीत की तलाश कर रही है, वह इंग्लैंड के लिए मुसीबत बन जाएगी, लेकिन आज के मुकाबले में अफगानिस्तान काफी अलग अंदाज में दिख रहा है। तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए कप्तान जोस बटलर को बोल्ड कर दिया है। इंग्लैंड पहली ही खराब स्थिति में थी, ऐसे में बटलर के बोल्ड होने के बाद इंग्लैंड के लिए मुसीबत बढ़ती जा रही है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: भारत का फाइनल में पहुंचना तय! पाकिस्तान के कोच ने दिया अनोखा बयान
सिर्फ 9 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे बटलर
नवीन उल हक 18वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए। इस दौरान ओवर के दूसरे ही गेंद पर नवीन उल हक ने इस कदर गेंद स्विंग कराया कि जोस बटलर चारों खाने चित हो गए। बटलर 18 गेंदों में सिर्फ 9 रन के स्कोर पर चलते बने। जोस बटलर जैसे बल्लेबाज को नवीन उल हक ने बोल्ड कर अफगानिस्तान को और अधिक मजबूत कर दिया है।