---विज्ञापन---

World Cup 2023: विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश के कप्तान पर गिरी गाज! टीम को मिला नया कैप्टन

ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद अब बांग्लादेश टीम में बदलाव देखने को मिल रहा है। टीम को नया कप्तान मिला है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Nov 18, 2023 19:27
Share :
najmul hossain shanto appoint bangladesh test team captain icc odi world cup 2023
Image Credit: Social Media

ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप अब अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। इस बार विश्व कप में 10 टीमों ने हिस्सा लिया था और 10 में से टूर्नामेंट को अपनी दो फाइनलिस्ट टीमें मिल चुकी है। बता दें, फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

वहीं इस बार विश्व कप 2023 में बांग्लादेश टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा टीम को 10 में से 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद अब बांग्लादेश टीम बदलाव देखने को मिल रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: फाइनल के दिन अमिताभ बच्चन के लिए San Francisco का टिकट बुक!

नजमुल हुसैन शांतो को मिली टीम की कमान

बता दें, बांग्लादेश को अब न्यूजीलैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है इस सीरीज से पहले लिटन दास ने एक महीने की छुट्टी मांगी है। जिसके बाद लिटन दास की गैरमौजदूगी में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने नजमुल हुसैन शांतो को टीम का नया कप्तान बनाने का फैसला किया है। शांतो के नाम कि घोषणा करते हुए बोर्ड के संचान प्रमुख जलाल युनूस ने कहा कि, लिटन दास ये टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे जिसके चलते नजमुल हुसैन शांतो को टीम की कमान सौंपी जा रही है।

---विज्ञापन---

विश्व कप 2023 में शांतो ने की कप्तानी

बता दें, विश्व कप 2023 में नजमुल हुसैन शांतों ने शाकिब अल हसन की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी की थी। विश्व कप से पहले शांतो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी बांग्लादेश की कप्तानी की थी। अब एक बार फिर से न्यूजीलैंड के खिलाफ उनको कप्तानी करने का मौका मिला है। बता दें, दोनों टीमों के बीच ये दो मैचों की टेस्ट सीरीज 28 नवंबर से शुरू होगी। ये टेस्ट सीरीज बांग्लादेश अपने घर पर खेलेगी। पहला मैच 28 नवंबर को सिलहट और दूसरा मैच 6 दिसंबर को ढाका में खेला जाएगा।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Nov 18, 2023 07:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें