These 3 Players of Afghanistan will not be seen in IPL 2024: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बोर्ड ने अपने तीन खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी क्रिकेट में शिरकत करने से बैन कर दिया है। इसका मलतब है अब ये तीनों क्रिकेटर आईपीएल में भी शिरकत नहीं कर पाएंगे। बोर्ड द्वारा बैन किए गए खिलाड़ी मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी और नवीन उल हक हैं। ये तीनों खिलाड़ी आगामी दो सालों तक किसी भी फ्रेंचाइजी क्रिकेट में शिरकत नहीं करेंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट द्वारा यह फैसला राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं पर निजी हितों को प्राथमिकता देने के लिए लिया गया है।
आसान शब्दों में समझें तो बोर्ड के मुताबिक ये तीनों खिलाड़ी अफगानिस्तान क्रिकेट क्रिकेट के बजाय अपनी व्यक्तिगत प्राथमिकता पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे। ये खिलाड़ी पैसों के लिए दुनिया भर के लीग में शिरकत करते थे। जिसके बाद यह बड़ा एक्शन लिया गया है। बोर्ड ने उनके सेंट्रल कांट्रैक्ट पर भी रोक लगाई है। उन्हें आगामी दो सालों तक किसी भी फ्रेंचाइजी लीग के लिए NOC नहीं दिया जाएगा।
🚨 BREAKING:
Afghanistan cricket board has banned Naveen, Farooqi and Mujeeb for 2 years without salary because they expressed their interest in T20 leagues despite the national duties.#AfghanistanCricketpic.twitter.com/zaVlg9gYLv
---विज्ञापन---— Haroon 🏏🌠 (@Haroon_HMM7) December 25, 2023
यह भी पढ़ें- स्मृति मंधाना ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर बताया- किसके सपने को पूरा करने के लिए बनीं क्रिकेटर
यही नहीं बोर्ड ने जारी NOC को भी रद्द कर दिया है। यानी साल 2024 के लिए जो उन्हें NOC प्राप्त थी, अब वह भी समाप्त हो गया है। इसका मतलब साफ नजर आ रहा है कि मुजीब, फारूकी और नवीन का जलवा अब आगामी आईपीएल सीजन में देखने को नहीं मिलेगा।
हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल ऑक्शन में केकेआर की टीम ने मुजीब उर रहमान को दो करोड़ की राशि में अपने साथ जोड़ा है। मुजीब के अलावा फजलहक फारूकी एसआरएच की टीम का हिस्सा हैं, जबकि नवीन उल हक लखनऊ सुपर जाइंटस के लिए शिरकत करते हैं।