ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने जीत का छक्का लगाकर प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है। 29 अक्टूबर को टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट में लगातार 6वीं जीत हासिल की है। टीम इंडिया लगभग सेमीफाइनल में भी पहुंच चुकी हैं।
विश्व कप में सभी टीमों के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है। लेकिन कुछ बल्लेबाज और गेंदबाज ऐसे है जो लगातार शानदार प्रदर्शन करके टॉप स्कोरर और टॉप विकेट टेकर बने हुए है। चलिए जानते है फिलहाल विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन-कौन से है और किस-किस टीम के है?
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: सेमीफाइनल की रेस से 4 टीमें बाहर, अब इन 6 के बीच होगी जंग!
विराट कोहली से आगे निकले रोहित
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए थे, लेकिन रोहित शर्मा ने एक फिर शानदार बल्लेबाजी की। इस मैच में रोहित ने 101 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली। जिसके बाद वे विराट कोहली को पछाड़कर विश्व कप में भारत की तरफ से टॉप स्कोरर बन गए है। लेकिन अभी ये लिस्ट बदलती रहेगी क्योंकि टूर्नामेंट में अभी काफी मैच बचे हैं।
1. क्विंटन डिकॉक (साउथ अफ्रीका)- 431 रन
2. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)- 416 रन
3. रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड)- 406 रन
4. रोहित शर्मा (भारत)- 398 रन
विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
इस लिस्ट में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया टीम के स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा का नाम है। लेकिन इंग्लैंड के खेले गए मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया और इस लिस्ट में इन दोनों गेंदबाजों ने भी छलांग लगाई है। जसप्रीत बुमराह अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए है।
1. एडम जैम्पा (ऑस्ट्रेलिया)- 16 विकेट
2. जसप्रीत बुमराह (भारत)- 14 विकेट
3. मिचेल सेंटनर (न्यूजीलैंड)- 14 विकेट
4. मार्को जेनसन (साउथ अफ्रीका)- 13 विकेट