ODI World Cup 2023: भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला वर्ल्ड कप 2023 में जमकर चल रहा है। उनकी उम्दा बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने जारी टूर्नामेंट में ब्लू टीम के अबतक कुल सात मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से सात पारियों में 88.40 की औसत से 442 रन निकले हैं और वह भारत की तरफ से टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
कोहली के बल्ले से वनडे फॉर्मेट में अबतक कुल 48 शतक निकले हैं। लोग उन्हें जल्द से जल्द सचिन तेंदुलकर के शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए देखना चाहते हैं। कई पूर्व खिलाड़ियों ने तो भविष्यवाणी भी की थी कि वह अपने 35वें जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ देंगे, लेकिन ऐसा होना अब मुश्किल हो गया है। वह अगले मुकाबले में शतक लगाने पर भी कामयाब होते हैं तो वह सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी ही कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें- Delhi Pollution का वर्ल्ड कप पर असर, पहले बांग्लादेश अब एक और टीम ने लिया बड़ा फैसला
सचिन का बड़ा रिकॉर्ड विराट कोहली के निशाने पर:
सचिन तेंदुलकर के नाम वर्ल्ड कप इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने टूर्नामेंट के सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का कारनामा किया है। सचिन का बल्ला वर्ल्ड कप 2003 में जमकर चला था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 11 मैच खेलते हुए 11 पारियों में 61.18 की औसत से 673 रन बनाए थे। इस बीच उनके बल्ले से एक शतक और छह अर्धशतक निकले थे।
वहीं कोहली के बल्ले से जारी टूर्नामेंट में 442 रन निकल चुके हैं। वह सचिन के खास रिकॉर्ड से 231 रन पीछे हैं। कोहली के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि वह उनके इस खास रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
टीम इंडिया को लीग मुकाबलों में अभी दो मैच खेलने हैं। वहीं सेमी फाइनल मुकाबला में भी उसका खेलना कंफर्म हो गया है। अगर ब्लू टीम को यहां जीत मिलती है तो वह फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। ऐसे में कोहली के पास कुल चार पारियां शेष बची हैं और वह सचिन के खास रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब हैं।