ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट से बुरी खबर सामने आनी शुरू हो गई है. टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पीसीबी ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस खबर की पुष्टि की है. अफ्रीकी पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को इसी साल जून माह में छह महीने के अनुबंध पर ग्रीन टीम के साथ जोड़ा गया था.
वर्ल्ड कप में प्रभावी नजर नहीं आए थे पाक तेज गेंदबाज:
वर्ल्ड कप 2023 के दौरान पाकिस्तान की गेंदबाजी आक्रमण बेहद औसत नजर आई थी. यही वजह है कि बोर्ड उनसे नाखुश चल रहा था. मोर्कल ने पाकिस्तान के लिए श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज से अपना काम शुरू किया था. वहीं उनका पाकिस्तान के लिए बतौर गेंदबाजी कोच वर्ल्ड कप 2023 आखिरी टूर्नामेंट रहा.
Morne Morkel resigns as Pakistan bowling coach
Details here ⤵️ https://t.co/El3BgWVbjh
---विज्ञापन---— PCB Media (@TheRealPCBMedia) November 13, 2023
यह भी पढ़ें- ‘बेटी को घर लेकर जाना है’, सेमी फाइनल से पहले मुंबई निकले विराट कोहली
वर्ल्ड कप 2023 में कैसा रहा पाकिस्तान का प्रदर्शन?
वर्ल्ड कप 2023 के आगाज से पहले पाकिस्तान की टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन जब टूर्नामेंट शुरू हुआ तो तस्वीर बिल्कुल उलट नजर आई. हाल यह रहा कि पाकिस्तान को लीग चरण के अपने नौ मुकाबलों में महज चार जीत मिली, जबकि उसे अपने पांच मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में पांचवें स्थान पर रहते हुए अपने अभियान का अंत किया है.
मोर्ने मोर्कल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:
मोर्ने मोर्कल ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में अफ्रीका के लिए कुल 247 मुकाबले खेले हैं। इस बीच वह 318 पारियों में 544 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। मोर्कल के नाम टेस्ट क्रिकेट की 160 पारियों में 27.67 की औसत से 309, वनडे की 114 पारियों में 25.32 की औसत से 188 और टी20 की 44 पारियों में 25.34 की औसत से 47 विकेट दर्ज है।