---विज्ञापन---

बेन स्टोक्स के बहाने हफीज ने साधा कोहली पर निशाना, माइकल वॉन ने कायदे से लगा दी ‘क्लास’

Mohammad Hafeez Target Virat Kohli Michael Vaughan Reply: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज विराट कोहली पर दिए अपने बयान की वजह से चर्चा में हैं।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 8, 2023 23:17
Share :
Mohammad Hafeez target Virat Kohli again by Ben Stokes Century, Michael Vaughan befitting reply
Mohammad Hafeez target Virat Kohli again by Ben Stokes Century, Michael Vaughan befitting reply

Mohammad Hafeez Target Virat Kohli Michael Vaughan Reply: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट नित नए कीर्तिमान रचते नजर आ रहे हैं। वह वनडे में 49वां शतक ठोक महान सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर चुके हैं और अब एक शतक जड़ते ही वे वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे, लेकिन ये सब पाकिस्तान के बर्दाश्त से बाहर हो रहा है। इसलिए फैंस और पूर्व क्रिकेटर भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना करते नजर आ रहे हैं। हालांकि उन्हें मुंहतोड़ जवाब भी मिल रहा है।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज विराट कोहली पर दिए अपने बयान की वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाया तो हफीज ने इसे ‘स्वार्थी’ करार देते हुए कोहली की आलोचना की थी। अब हफीज ने एक बार फिर कोहली पर निशाना साधा है, जिस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उनकी जमकर क्लास ले ली।

---विज्ञापन---

‘स्वार्थी बनाम निःस्वार्थ दृष्टिकोण’

हफीज ने इंग्लैंड-नीदरलैंड के बीच खेले गए मैच में बेन स्टोक्स के शतक पर अपनी राय रखकर कोहली पर कटाक्ष किया। उन्होंने लिखा- “जहाज के रक्षक बेनस्टोक्स दबाव में पारी को संभालना अच्छा है, जहां अंत में टीम को जीतने के लिए अधिकतम रन बनाने के लिए आक्रामक इरादे की आवश्यकता होती है। स्वार्थी बनाम निःस्वार्थ दृष्टिकोण को अलग करने का सरासर उदाहरण।”

हालांकि वॉन के ट्वीट पर माइकल वॉन ने उनकी जमकर क्लास लगा दी। उन्होंने लिखा- “स्टोक्सी की शानदार पारी। जैसा कि विराट कोलकाता की कठिन पिच पर बेहतर आक्रमण के सामने कर रहे थे।”

क्या यही कारण है कि आप लगातार उस पर चिढ़ते रहते हैं

वॉन यहीं नहीं रुके, उन्होंने हफीज को भारत-पाकिस्तान मैच का एक वाकया याद दिलाते हुए लिखा- ”मुझे लगता है कि मोहम्मद हफीज आप बोल्ड हो गए। क्या यही कारण है कि आप लगातार उस पर चिढ़ते रहते हैं।” दरअसल, विराट कोहली ने 2012 में खेले गए भारत-पाकिस्तान मुकाबले में हफीज को 15 रनों पर बोल्ड कर दिया था। इसका वीडियो कई बार वायरल होता रहा है।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Nov 08, 2023 11:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें