MLC 2023 Finals: यूएसए में खेला जा रहा मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट अपने अंत की ओर बढ़ गया है और फाइनल में सिएटल ओर्कास और मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल रही है। खिताबी मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क के स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने एक बार फिर से अपना जादू बिखेरा है। उन्होंने मैच में तीन विकेट लेकर सिएटल ओर्कास की हालत खराब कर दी है।
राशिद खान ने नौमान अनवर को दिखाई क्लास
मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिएटल ओर्कास की टीम ने धीमी शुरुआत की। टीम ने 3.5 ओवर की समाप्ति तक केवल 25 ही रन बनाए थे। ऐसे में सिएटल ओर्कास की ओर से खेलने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी नौमान अनवर ने रफ्तार बढ़ाने की सोची। उन्होंने चौथा ओवर कर रहे राशिद खान की आखिरी बॉल पर आगे बढ़कर छक्का जड़ने का प्रयास किया।
नौमान अनवर की इस चाल को राशिद समझ गए और उन्होंने तुरंत गेंद को आगे की ओर पिच किया जिससे नौमान उस तक पहुंच नहीं पाए। ऐसे में बॉल टप्पा पड़ते ही टर्न होकर बैटर को बीट करती हुई सीधे विकेटकीपर पूरन के हाथों में गई, जिन्होंने तुरंत स्टंपिंग कर नौमान अनवर को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
KHAN-TASTIC!🪄
---विज्ञापन---Rashid Khan STRIKES FIRST💫 for the @MINYCricket!
2⃣5⃣/1⃣ (4.1) pic.twitter.com/ZPhVmSQhfA
— Major League Cricket (@MLCricket) July 31, 2023
मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क को जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करते हुए सिएटल ओरकस की टीम ने 20 ओवर की अंत तक 183 रन बनाए। ऐसे में टीम ने 9 विकेट भी गंवाए। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन क्विंटन डी कॉक ने बनाए। उन्होंने 87 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं मुंबई इंडियंस की तरफ से राशिद खान और ट्रेंट बोल्ट ने 3-3 विकेट लिए।