---विज्ञापन---

MLC 2023: कोरी एंडरसन ने जड़ा 102 मीटर का गगनचुंबी छक्का, आंद्रे रसेल भी रह गए हैरान, देखें वीडियो

MLC 2023: सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के बल्लेबाज कोरी एंडरसन ने बुधवार, 19 जुलाई को डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (एलएकेआर) के खिलाफ मेजर लीग क्रिकेट 2023 (Major League Cricket 2023) के मैच नंबर आठ में 102 मीटर का विशाल छक्का लगाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 20 गेंदों में 39 […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 4, 2023 13:53
Share :
MLC 2023 Corey Anderson (1)

MLC 2023: सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के बल्लेबाज कोरी एंडरसन ने बुधवार, 19 जुलाई को डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (एलएकेआर) के खिलाफ मेजर लीग क्रिकेट 2023 (Major League Cricket 2023) के मैच नंबर आठ में 102 मीटर का विशाल छक्का लगाया।

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 20 गेंदों में 39 रनों की प्रभावशाली पारी खेली जिसके चलते सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 212/7 का प्रभावशाली स्कोर खड़ा किया। पारी के 18वें ओवर में एंडरसन ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज आंद्रे रसेल को आड़े हाथों लिया और उन पर लगातार दो छक्के लगाए।

---विज्ञापन---

मैदान छोड़कर गए आंद्रे रसेल

कोरी एंडरसन ने 18वें ओवर में एक छक्का जड़ने के बाद दूसरी गेंद को भी निशाने पर लिया। उन्होंने ऑफ साइड पर फुल और वाइड डिलेवरी को लॉग ऑन की ओर से लॉन्च किया और 102 मीटर लंबा छक्का जड़ा। रसेल, जिनकी फिटनेस को लेकर लगातार परेशानी हो रही थी, वे इस प्रहार के बाद फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए।

एडम जेम्पा ने किया आउट

एक बेहतरीन पारी के बाद, जिसमें तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल थे, एंडरसन अंतिम ओवर में LAKR के लेग स्पिनर एडम ज़म्पा के शिकार बने। उन्होंने स्लॉग स्वीप करने में गलती की और डीप मिडविकेट पर गेंद को आउट कर दिया।

रसेल की पारी गई खराब सैम फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न ने जीता मैच

मैच की बात करें तो इसमें मेथ्यू वेड और कोरी एंडरसन की पारी के चलते सैन फ्रांसिस्को की टीम ने 212 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसका पीछा करते हुए लॉस एंजलस कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से आंद्रे रसेल और जेसन रॉय ने तूफानी पारी खेली लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए। इस प्रकार सुनील नरेन की टीम को 21 रनों से मात मिली।

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 19, 2023 10:12 AM
संबंधित खबरें