ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 के 18वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों का विस्फोटक अंदाज देखने को मिला है। टीम के लिए जहां डेविड वॉर्नर 144 रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं। वहीं उनके साथ पारी का आगाज करने मैदान में आए मिचेल मार्श का भी विस्फोटक अंदाज देखने को मिला। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पारी का आगाज करते हुए 108 गेंदों का सामना किया। इस बीच 112.03 की स्ट्राइक रेट से 121 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके एवं नौ बेहतरीन छक्के निकले।
मार्श के नाम जुड़ा खास रिकॉर्ड:
मार्श के लिए आज का दिन खास है। वह 20 अक्टूबर को अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ निकली उनकी शतकीय पारी ने उनकी खुशी और बढ़ा दी है। वह वर्ल्ड कप के इतिहास में जन्मदिन के शुभ अवसर पर शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह खास उपलब्धि केवल न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर के नाम दर्ज था। टेलर ने साल 2011 में अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर पाकिस्तान के खिलाफ पल्लेकेले में शतक बनाया था।
यह भी पढ़ें- डेविड वॉर्नर ने गिलक्रिस्ट का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, बन गए ऑस्ट्रेलिया के लिए यह कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज
वर्ल्ड कप में जन्मदिन के शुभ अवसर पर शतक जमाने वाले बल्लेबाज:
131* रन – रॉस टेलर (27th) – न्यूजीलैंड – बनाम पाकिस्तान – पल्लेकेले – 2011
121 रन – मिचेल मार्श (32nd) – ऑस्ट्रेलिया – बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु – 2023
वनडे फॉर्मेट में जन्मदिन पर शतक लगाने वाले बल्लेबाज:
140* रन – टॉम लैथम (30th) – न्यूजीलैंड – बनाम नीदरलैंड – हैमिल्टन – 2022
134 रन – सचिन तेंदुलकर (25th) – भारत – बनाम ऑस्ट्रेलिया – शारजाह – 1998
130 रन – सनथ जयसूर्या (39th) – श्रीलंका – बनाम बांग्लादेश – कराची – 2008
100* रन – विनोद कांबली (21st)- भारत – बनाम इंग्लैंड – जयपुर – 1993