नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक को हाल ही पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। मिस्बाह ने काम संभालते ही पाकिस्तान की टेंशन दूर करने की कोशिश की है। उन्होंने चीफ सलेक्टर पद के लिए चार संभावित उम्मीदवारों का प्रस्ताव तैयार किया है। पाकिस्तान की मीडिया के अनुसार, मिस्बाह ने मुख्य चयनकर्ता की भूमिका के लिए मुश्ताक अहमद, मोहम्मद वसीम, इंजमाम-उल-हक और अजहर अली सहित पूर्व क्रिकेटरों की एक लिस्ट बनाई है।
एशिया कप और विश्व कप 2023 से पहले पाकिस्तान की चिंता
मुख्य चयनकर्ता की नियुक्ति इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका आगामी एशिया कप और आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए सीधा असर पड़ेगा। इन टीमों की घोषणा नए मुख्य चयनकर्ता को अंतिम रूप दिए जाने के बाद ही की जाएगी। इसलिए फिलहाल टीम चयन को लेकर पाकिस्तान की टेंशन बनी हुई है।
और पढ़िए –एशिया कप से पहले पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन, चीफ सलेक्टर बनने को राजी नहीं ये दिग्गज
सलाहकार के रूप में मिस्बाह की नियुक्ति एक मानद भूमिका है, जिसका अर्थ है कि उन्हें अपनी सेवाओं के लिए कोई सैलरी नहीं मिलेगी। बोर्ड में पूर्णकालिक पद की पेशकश के बावजूद मिस्बाह ने पहले के कुछ कमिटमेंट्स के कारण चीफ सलेक्टर बनने के लिए मना कर दिया था।
जका अशरफ के साथ मीटिंग
मिस्बाह ने इसके बजाय घरेलू क्रिकेट के संबंध में अपने अनुभव की पेशकश कर अध्यक्ष का समर्थन करने का विकल्प चुना। इसके बाद उन्हें जका अशरफ का सलाहकार बनाया गया। मिस्बाह ने घरेलू क्रिकेट सर्किट से संबंधित चिंताओं पर चर्चा कर उन्हें दूर करने के लिए जका अशरफ के साथ एक मीटिंग बुलाने की पहल की है।
Edited By