Michael Vaughan On Rohit Sharma : हैदराबाद टेस्ट मैच में 190 रन की बड़ी लीड लेने के बावजूद भारत को 28 रन से हार का सामना करना पड़ा था। 91 साल में ऐसा पहली बार ऐसा हुआ कि 190 रन की विशाल बढ़त लेने के बाद भी भारत को हार मिली। जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पर ही सवाल खड़े कर दिए। वॉन ने रोहित शर्मा के खिलाफ काफी जहर उगला और यहां तक कह दिया कि अगर रोहित की जगह विराट कोहली हैदराबाद टेस्ट में टीम के कप्तान होते तो भारत कभी नहीं हारता।
रोहित ने की औसत कप्तानी
हैदराबाद के पहले टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी चाहे गेंद से हो या बल्ले से काफी धमाल मचाया था। लेकिन दूसरी पारी में भारत दोनों डिपार्टमेंट में फेल रहा था। पहली पारी में 190 रन की बढ़त लेने के बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड पर दबाव बनाने की जगह औसत गेंदबाजी की, वहीं बैटिंग के दौरान हमारे बल्लेबाज 231 रन का लक्ष्य भी चेज नहीं कर सके।
ये भी पढ़े- Shaheen Afridi : ILT20 में शाहीन अफरीदी ने मचाया कहर, धोनी स्टाइल में फिनिश किया मैच
इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सवाल खड़े करते हुए कहा ”हैदराबाद टेस्ट में टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी को काफी मिस किया अगर विराट हैदराबाद टेस्ट में टीम के कप्तान होते तो यकीनन भारत पहला टेस्ट नहीं हारता।” वहीं उन्होंने रोहित के लिए कहा ”मैं मानता हूं कि रोहित एक बेहतरीन कप्तान हैं, लेकिन उसके बावजूद वह पहले टेस्ट में उतने असरदार नहीं दिखाई दिए।”
Michael Vaughan Said " Rohit Sharma as captain very very average. I don't think he has maneuvered his field or was proactive with bowling change.And of course he didn't even have the answer of Ollie Pope reverse sweep "#KLRahul #INDvsENG #Gill #Siraj #Iyer #Dravid #Imam… pic.twitter.com/06TzDnMTuP
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) January 29, 2024
पहले भी रोहित की कप्तानी पर साधा था निशाना
यह पहली बार नहीं है जब माइकल वॉन ने रोहित शर्मा की कप्तानी की कड़ी आलोचना की है। पहले टेस्ट में हार के बाद वॉन ने कहा था ”रोहित के पास ओली पोप के शॉट्स का कोई जबाव नहीं था। जब ओली पोप स्वीप और रिवर्स स्वीप खेल कर रन बना रहे थे, उस समय रोहित के पास ऐसी कोई रणनीति नहीं थी कि वह उन्हें रोके सके।” बता दें कि पहले टेस्ट की दूसरी पारी में ओली पोप ने बेहतरीन पारी खेली थी। पोप ने हैदराबाद टेस्ट में 196 रन की यादगार पारी खेली। दूसरी इनिंग में जब इंग्लैंड ने एक समय 156 पर 5 विकेट गंवा दिए थे तब वहां से पोप ने इंग्लैंड को 420 रन तक पहुंचाया था।
https://twitter.com/Rcb_Xtra/status/1752567237708583317
ये भी पढ़े- IND vs ENG: विराट कोहली की मां बिल्कुल ठीक, भाई ने फेक खबरें फैलाने वालों को दिया जवाब
विशाखापट्टनम में होगा दूसरा टेस्ट
हैदराबाद के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। अब तक भारत ने यहां सिर्फ दो टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें से उन्हें दोनों मैचों में जीत मिली है। भारत और इंग्लैंड के बीच 2016 में यहां पहला टेस्ट खेला गया था। जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 246 रन से हराया था।