नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइंटस के बीच शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले सूर्यकुमार यादव ने तूफान मचाया तो वहीं गेंदबाजी करने उतरी MI ने आकाश मधवाल को हथियार बनाया। आकाश ने अपने पहले ही ओवर में ओपनर ऋद्धिमान साहा को एलबीडब्ल्यू कर टाइटंस को बड़ा झटका दे दिया। इसके बाद उन्होंने GT के घातक बल्लेबाज शुभमन गिल का शिकार किया। आकाश ने गिल को बोल्ड कर महज 6 रनों पर पवेलियन भेज दिया। इम्पेक्ट प्लेयर के तौर पर आए आकाश ने अपने पहले दो ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके बाद उन्होंने टाइटंस के चेज मास्टर डेविड मिलर को भी LBW कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने कुल 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
पंजाब किंग्स के खिलाफ डेथ ओवरों में की शानदार गेंदबाजी
29 साल के आकाश मधवाल को रोहित शर्मा लगातार अपना घातक हथियार बना रहे हैं। इंडियंस की टीम में तेज गेंदबाजों की कमी पूरी कर रहे दाएं हाथ के मीडियम फास्ट बॉलर मधवाल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ डेथ ओवरों में भी शानदार गेंदबाजी की थी। आकाश ने 3 ओवर में सिर्फ 37 रन खर्च किए। रोहित शर्मा मधवाल को पंजाब किंग्स की पारी के 11वें ओवर में गेंदबाजी के लिए लेकर आए। आकाश ने अपने पहले ओवर में 16 रन दिए। इसके बाद कप्तान ने उन्हें डेथ ओवर दिए। जहां आकाश ने 18वें ओवर में 12 रन वहीं 20वें ओवर में 9 रन दिए। अब उन्होंने एक बार फिर अपनी प्रतिभा साबित कर दी है।
Massive wicket! 🙌
Akash Madhwal gets another wicket and now that of Shubman Gill#GT are 48/3 after 6 overs
---विज्ञापन---Follow the Match: https://t.co/o61rmJX1rD#TATAIPL | #MIvGT pic.twitter.com/ApdERw7HE2
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2023
कौन हैं आकाश मधवाल
आकाश मधवाल घरेलू क्रिकेट में उत्तराखंड की तरफ से खेलते हैं। 25 नवंबर 1993 को रुड़की में जन्मे इस गेंदबाज को पिछले सीजन चोटिल सूर्यकुमार यादव की जगह रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ जोड़ा गया, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। मुंबई ने इस खिलाड़ी को इस साल उन्हें रिटेन किया। उन्हें 20 लाख रुपये में टीम में बरकरार रखा था। साल 2019 में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले आकाश मधवाल ने 10 मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने लिस्ट ए के 17 मैचों में 18 विकेट लिए हैं जबकि 22 टी20 मैचों में आकाश के नाम 24 विकेट दर्ज हैं। आकाश मधवाल MI के नेट बॉलर भी रह चुके हैं।