---विज्ञापन---

क्रिकेट

MI vs GT: ‘मेरे दिमाग में दो शॉट थे…’, सूर्यकुमार यादव ने खोला ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का राज

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइंटस के बीच शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दोनों ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला। पहले MI के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने जमकर तूफान मचाया तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी GT के लिए राशिद खान ने आतिशी पारी खेली। सूर्यकुमार […]

Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: May 13, 2023 00:18
IPL 2023 MI vs GT Suryakumar Yadav
IPL 2023 MI vs GT Suryakumar Yadav

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइंटस के बीच शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दोनों ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला। पहले MI के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने जमकर तूफान मचाया तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी GT के लिए राशिद खान ने आतिशी पारी खेली।

सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों में 11 चौके-6 छक्के ठोक 210.20 की स्ट्राइक रेट से नाबाद सेंचुरी जमाकर 103 रन जड़े। वहीं राशिद खान ने 32 गेंदों में 3 चौके-10 छक्के ठोक 246.88 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 79 रन बनाए। हालांकि वे जीटी को जीत नहीं दिला पाए। एमआई ने ये मुकाबला 27 रनों के अंतर से जीता। सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के राज खोले।

---विज्ञापन---

मीटिंग में तय किया था कि 200 के चेज जैसी बल्लेबाजी करेंगे 

प्लेयर ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव ने कहा- ऐसा कह सकते हैं कि ये मेरी सर्वश्रेष्ठ टी20 पारियों में से एक थी। जब भी मैं रन बनाता हूं तो मुझे लगता है कि टीम को जीतना चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमने आज पहले बल्लेबाजी की। टीम मीटिंग में हमने फैसला किया था कि हम वही गति रखेंगे जो 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करते समय करते हैं।

मेरे दिमाग में दो शॉट थे

सूर्या ने आगे कहा- मैदान पर काफी ओस थी। यह 7-8वें ओवर से ही रही, लेकिन मुझे पता था कि कौन से शॉट खेलने हैं, मैं सीधे हिट करने के बारे में नहीं सोच रहा था। मेरे दिमाग में दो शॉट थे- एक फाइन लेग पर और एक थर्ड मैन के ऊपर। एक साइड बाउंड्री 75-80 मीटर की थी, इसलिए मैं थर्ड मैन के ऊपर स्कूप करने या स्क्वायर लेग के ऊपर से फ्लिक करने के लिए तैयार था। मैं स्ट्रेट शॉट लगाने के बारे में नहीं सोच रहा था। मैं मैच से पहले काफी अभ्यास करता हूं। इसलिए जब मैं मैच में आता हूं तो बहुत स्पष्ट होता हूं और खुद को एक्सप्रेस करता हूं।

First published on: May 13, 2023 12:18 AM

संबंधित खबरें