---विज्ञापन---

MCL 2023: Quinton de Kock का हल्ला बोल, महज 14 बॉल पर बना डाले 64 रन, देखें वीडियो

MCL 2023: साउथ अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने मेजर लीग क्रिकेट में बल्ले से तबाही मचाई है। उन्होंने सिएटल ओकॉर्स के लिए लीग के पहले क्वालीफायर में 88 रन ठोक दिए और अपनी टीम को एकतरफा जीत दिला दी। डी कॉक ने टेक्सास सुपर किंग्स के गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर बल्लेबाजी की […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 4, 2023 09:54
Share :
Quinton De Kock mlc 2023

MCL 2023: साउथ अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने मेजर लीग क्रिकेट में बल्ले से तबाही मचाई है। उन्होंने सिएटल ओकॉर्स के लिए लीग के पहले क्वालीफायर में 88 रन ठोक दिए और अपनी टीम को एकतरफा जीत दिला दी। डी कॉक ने टेक्सास सुपर किंग्स के गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर बल्लेबाजी की और मैदान के चारों तरफ शॉट खेलकर रन बटोरे।

क्विंटन डी कॉक रहे जीत के हीरो

सिएटल ओकॉर्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने बल्ले से हल्ला बोला और 50 गेंद पर 88 रन ठोक डाले। उन्होंने मैच विनिंग पारी में 10 चौके और 4 शानदार छक्के भी लगाए। वह जीत के हीरो रहे, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। डी कॉक के अलावा सिएटल की जीत में तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे शेहान जयसूर्या ने भी 31 रनों की योगदान दिया।

---विज्ञापन---

डी कॉक ने 14 गेंद पर ऐसे बटोरे 64 रन

क्विंटन डी कॉक ने अकेले बाउंड्री से 64 रन बटोरे। इसके लिए उन्होंने 14 गेंद लीं। उन्होंने 10 बॉल पर 10 चौके लगाए और 4 गेंद पर 4 छक्के ठोके। इस तरह उन्होंने सिर्फ 14 बॉल पर 64 रन बना डाले।

मैच का हाल

मेजर लीग क्रिकेट का पहला क्वालीफायर मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स और सिएटल ओकॉर्स के बीच खेला गया, जिसमें सिएटल ओर्कास ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए थे, जवाब में सिएटल की टीम ने 15 ओवर में 1 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया।

कौन हैं क्विंटन डी कॉक

क्विंटन डी कॉक साउथ अफ्रीका से आते हैं। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। इस खिलाड़ी के पास पावर हिंटिंग गेम है, जो अकेले के दम पर मैच पलटने का माद्दा रखता है। ये खिलाड़ी आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलता है। डी कॉक साउथ अफ्रीका के लिए वनडे, टी20 और टेस्ट तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 28, 2023 04:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें