ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का आठवां मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan vs Sri Lanka) के बीच 10 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला गया। इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी ग्रीन टीम ने 10 गेंद शेष रहते इसे चार विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया। पूरे मैच के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बने, जो इस प्रकार हैं-
बतौर विकेटकीपर रिजवान का जलवा:
मोहम्मद रिजवान बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज पाकिस्तान के लिए वनडे की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह खास रिकार्ड कामरान अकमल के नाम दर्ज था, जो उन्होंने साल 2005 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिस्बेन में बनाए थे।
131* – मोहम्मद रिजवान बनाम श्रीलंका – हैदराबाद 2023
124 – कामरान अकमल बनाम वेस्टइंडीज – ब्रिस्बेन 2005
116* – कामरान अकमल बनाम ऑस्ट्रेलिया – अबू धाबी 2009
115 – मोहम्मद रिजवान बनाम ऑस्ट्रेलिया – शारजाह 2019
यह भी पढ़ें- VIDEO: मोहम्मद रिजवान मैदान में कर रहे थे एक्टिंग, चोट तो था बस एक बहाना, बताई दिलचस्प कहानी
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने सबसे बड़े लक्ष्य को प्राप्त किया:
पाकिस्तान ने इतिहास रच दिया है। वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने इतने बड़े लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त किया है। ग्रीन टीम से पहले यह खास रिकॉर्ड आयरलैंड के नाम दर्ज था। आयरिश टीम ने साल 2011 में इंग्लिश टीम द्वारा दिए गए 328 रन के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया था।
345 लक्ष्य- पाकिस्तान जीता – बनाम श्रीलंका – हैदराबाद 2023
328 लक्ष्य- आयरलैंड जीता – बनाम इंग्लैंड – बेंगलुरु 2023
322 लक्ष्य- बांग्लादेश जीता – बनाम वेस्टइंडीज – टांटन 2019
319 लक्ष्य- बांग्लादेश जीता – बनाम स्कॉटलैंड – नेल्सन 2015
313 लक्ष्य- श्रीलंका जीता – बनाम जिम्बाब्वे – न्यू प्लायमाउथ 1992
नोट: यह वनडे में पाकिस्तान के लिए दूसरा सबसे बड़ा सफल लक्ष्य है और वनडे में श्रीलंका के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा सबसे बड़ा हासिल किया गया लक्ष्य है।
एक वनडे में सर्वाधिक शतक:
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मुकाबले के दौरान कुल चार शतक लगे। वनडे फॉर्मेट में यह तीसरी बार हुआ है जब एक मैच में चार शतक लगे हैं।
चार शतक – पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया – लाहौर 1998
चार शतक – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – नागपुर 2013
चार शतक – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – हैदराबाद 2023
वर्ल्ड कप में बिना किसी हार के किसी टीम के खिलाफ सर्वाधिक जीत:
आठ जीत पाकिस्तान – बनाम श्रीलंका
सात जीत भारत – बनाम पाकिस्तान
छह जीत वेस्टइंडीज – बनाम जिम्बाब्वे
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की ओर से सर्वोच्च स्कोर:
160 रन – इमरान नजीर – बनाम जिम्बाब्वे – किंग्स्टन 2007
131* – मोहम्मद रिजवान – बनाम श्रीलंका – हैदराबाद 2023
119* – रमीज राजा – बनाम न्यूजीलैंड – क्राइस्टचर्च 1992
114 – आमेर सोहेल – बनाम जिम्बाब्वे – होबार्ट 1992
एक ही मैच में दोनों टीमों की तरफ से नंबर-4 चार पर शतक लगाने वाले बल्लेबाज:
एबी डिविलियर्स (107) और टेटेंडा ताइबू (107) – दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे – हरारे 2007
युवराज सिंह (150) और इयोन मोर्गन (102) – भारत बनाम इंग्लैंड – कटक 2017
श्रेयस अय्यर (103) और रॉस टेलर (109*) – भारत बनाम न्यूजीलैंड- हैमिल्टन 2020
एरोन जोन्स (123) और कैलम मैकलियोड (117) – अमेरिका बनाम स्कॉटलैंड – एबरडीन 2022
सदीरा समरविक्रमा (108) और मोहम्मद रिजवान (131*) – श्रीलंका बनाम पाकिस्तान – हैदराबाद 2023